रात्रिकालीन बाजार में 150 दुकानों के बीच फूडकोर्ट बनाया जाएगा, जहां विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की स्टॉल लगाई जाएगी। इनमें राजस्थानी व्यंजन भी शामिल होंगे। लोग खरीदारी के बीच देर रात तक विभिन्न व्यंजनों के चटकारे लगा सकेंगे।
रात्रिकालीन बाजार में अलग—अलग कैटेगरी की दुकानें होगी, यहां जयपुर की प्रसिद्ध वस्तुएं एक ही जगह मिल सकेंगी। इस बाजार में लेागों को लाख की चूड़ियां, हैंडीक्राफ्ट, ब्लू पॉटरी, ज्वैलरी, जूतियां आदि सब उपलब्ध होंगे।
रात्रिकालीन बाजार में खरीददारी करने आने वाले शहरवासी अपने वाहन रामनिवास बाग में खड़े कर सकेंगे। बिखरेंगे राजस्थानी लोकरंग
हैरिटेज नगर निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि रात्रिकालीन बाजार अगले माह से शुरू होगा। इसके लिए टेंडर लगा दिए गए है। कंसल्टेंट नियुक्त कर दिए गए है। 16 जून तक टेंडर खुल जाएंगे। इसके बाद संबंधित फर्म को वर्कआॅर्डर दिया जाएगा। इस पर करीब 8 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बाजार को पहले पीपीपी मोड पर शुरू किया जाएगा। शहरवासी रात्रिबाजार में खरीददारी के साथ खानपान और राजस्थानी लोकरंग का भी आनंद उठाएंगे।