मैं कमजोर हो गया हूं, मेरी मदद करो: खाचरियावास
जयपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास सादगी के साथ बुधवार को नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उनके साथ पूूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी साथ आए। लेकिन नामांकन कक्ष में नहीं गए। मीडिया से बातचीत में प्रताप सिंह ने कहा कि मैं अभी तक विधानसभा चुनाव की हार का दर्द नहीं भुला पाया। मैं कमजोर हो गया हूं, मेरी मदद करो। सुनील शर्मा के टिकट पर बोले कि टिकट काटा नहीं गया है उन्होंने खुद विड्रो किया।
राजस्थान की ये बीजेपी प्रत्याशी करोड़पति लेकिन खुद के पास कार तक नहीं
विधानसभा चुनाव के बाद कम हुई संपत्ति
जयपुर शहर लोकसभा प्रत्याशी खाचरियावास की संपत्ति विधानसभा चुनाव के बाद कम हुई है। चल संपत्ति 2.89 करोड़ से घटकर 1.58 करोड़ हुई। उन्होंने 5 माह में 9 बैंक खातों से 1.31 करोड़ रुपए निकाले। कुल संपत्ति 5.72 करोड़ है। खाचरियावास ने पत्नी नीरज कंवर से 4.10 लाख रुपए उधार ले रखे हैं।