scriptफिर रफ्तार का कहर, जयपुर में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को उड़ाया | Jaipur Car accident: Speeding car wreaks havoc at JDA Circle | Patrika News
जयपुर

फिर रफ्तार का कहर, जयपुर में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को उड़ाया

Jaipur Accident: राजस्थान की राजधानी के वीआइपी रोड जेएलएन मार्ग स्थित जेडीए चौराहे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को चपेट में ले लिया।

जयपुरJul 19, 2019 / 01:07 pm

Santosh Trivedi

jaipur accident

जयपुर। jaipur accident : राजस्थान की राजधानी के वीआइपी रोड जेएलएन मार्ग स्थित जेडीए चौराहे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक है।

 

कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर मारने के बाद चालक स्कूटी को करीब दौ सौ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान कार ने डिवाइडर भी लांघ दिया। टक्कर से स्कूटी का इंजन अलग हो गया और टायर के नीचे फंसने से कार बंद हो गई और उसमें सवार युवक व युवती मौके से भाग निकले। एयरबैग खुलने से कार सवार युवक-युवती को चोट नहीं आई।

इसी जगह पर 16 जुलाई को शाम चार बजे 100 से अधिक की रफ्तार से आई कार ने रेड लाइट पर खड़े आधा दर्जन वाहनों को रौंद ( href="https://www.patrika.com/tags/jaipur-accident-video/" target="_blank" rel="noopener">Jaipur accident Video ) दिया था। href="https://www.patrika.com/jaipur-news/jaipur-accident-shocking-accident-leaves-two-jaipur-brothers-dead-4852133/" target="_blank" rel="noopener">हादसा इतना भीषण था कि तीन कारों के पीछे खड़े बाइक सवार दो भाई हवा में उछलते हुए करीब 70 फीट दूर चौराहे की तरफ जा गिरे। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

 

घटना में कार चालक की मां समेत पांच लोग घायल हो गए। हादसे के दौरान टक्कर लगने से एक भरा हुआ गैस सिलेंडर करीब 20 फीट उछलकर सड़क पर जा गिरा। गनीमत रही कि विस्फोट नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस के अनुसार मानसरोवर स्थित हीरापथ निवासी कार चालक वीरेन्द्र जैन पुत्र महावीर प्रसाद जैन पिता की एमआरआइ कराने के लिए एसएमएस अस्पताल ( sms hospital ) जा रहा था।

 

परिजनों का छलका दर्ज, 2 जान ले लीं और आरोपी छूट गया! यह कैसा कानून?

 

तभी जेडीए चौराहे पर रेड लाइट होते देख कार के ब्रेक लगाने की बजाय एक्सिलेटर पर पैर रख दिया। इससे तेज रफ्तार कार ने सामने खड़े 6 वाहनों को रौंद दिया। हादसे में जयपुर जेल में प्रहरी राजकुमार के बेटों पुनीत कुमार पाराशर (30) और विवेक पाराशर (28) की मौत हो गई।

 

दोनों भाइयों की पत्नियों को देर रात तक नहीं बताया, अब नहीं लौटेंगे उनकी मांग के सिंदूर

 

दुर्घटना में घायल सड़क पर खिलौने बेचने वाली सुनीता, सड़क पार कर रहे टोंक निवासी धनराज व मिठा और गैस कंपनी कर्मचारी रतनलाल को ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे। हादसे के बाद कार चालक वीरेन्द्र जैन भी अपनी मां और पिता को अस्पताल ले गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पहचान लिया और गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Jaipur / फिर रफ्तार का कहर, जयपुर में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को उड़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो