Jaipur DLC rates increased : जयपुर से एक बड़ी खबर। जयपुर में अब घर-भूमि खरीदना महंगा हुआ। जयपुर में रिहायशी व वाणिज्यिक डीएलसी की दरों में 10 फीसद की बढ़ोतरी की गई। ये नई दरें आज 1 अप्रैल से लागू हो गईं हैं। बढ़ी डीएलसी की वजह से अब पंजीयन और मुद्रांक शुल्क राशि भी अधिक देनी पड़ेगी। स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का मूल्यांकन भी बढ़ी हुई दरों पर होगा। वित्त वर्ष 2023-24 में डीएलसी दरें 5 फीसद बढ़ाई गई थी। वित्त वर्ष 2024-25 में डीएलसी दरें 10 फीसद बढ़ाई गईं। जयपुर में सबसे ज्यादा डीलएसी दर किस स्थान है, यह जानकर आप चौंक जाएंगे। सी-स्कीम और एमआई रोड क्षेत्र में सबसे ज्यादा डिस्ट्रिक-लेवल कमेटी (डीएलसी) दर है। यहां पर 90 हजार से 1.25 लाख रुपए और सबसे कम आमेर-जलमहल क्षेत्र में 12 हजार से 42 हजार रुपए की होगी।
डिस्ट्रिक-लेवल कमेटी के दरों की चार श्रेणियांडीएलसी दरें क्या होती हैं? प्रॉपर्टीज के न्यूनतम मूल्य की गणना के लिए डिस्ट्रिक-लेवल कमेटी दरें तय करती है। उसे डीएलसी कहते हैं। किसी भी संपत्ति की डीएलसी दर वहां के स्थान, बाजार मूल्य और उपलब्ध सुविधाएं के अनुसार तय की जाती है। इन्हें 4 श्रेणियों में बंटा जाता है। आवासीय, वाणिज्यिक, संस्थागत और औद्योगिक।
यह भी पढ़ें –
राजसमंद बनी हॉट सीट, चर्चा में है महिमा कुमारी का नाम, कौन हैं जानेंजयपुर के इलाकों में अनुमानित डीएलसी दरें 1- जगतपुरा, मॉडल टाउन, गोनर रोड, इंदिरा गांधी नगर।
16800 से 19650 रुपए तक
2- सोडाला, नंदपुरी, हवा सड़क, श्याम नगर, स्वेज फार्म इलाका।
16800 से 70 हजार रुपए तक।
3- वैशाली नगर, हनुमान नगर, विद्युत नगर, डॉक्टर्स कॉलोनी, चित्रकूट क्षेत्र।
48 हजार से 65 हजार रुपए तक।
4- झोटवाड़ा, कालवाड़ रोड, खातीपुरा क्षेत्र।
35 से 45 हजार तक।
5- मुरलीपुरा, ढेहर का बालाजी क्षेत्र।
38 हजार से 40 हजार तक।
Hindi News / Jaipur / जयपुर में घर-जमीन खरीदना हुआ महंगा, DLC की दरों में 10 फीसद की हुई बढ़ोतरी, नई दरें आज से लागू