Jaipur News: आमजन को सस्ती दर पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने बुधवार को दस वैन रवाना की है। ये वैन 35 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज बेचेंगी और एक व्यक्ति अधिकतम 3 किलो प्याज खरीद सकता है।
सहकार भवन से सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने इन वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) के सहयोग से की जा रही है। जिसमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड (पीएसएफ) योजना के तहत प्याज बेचा जा रहा है।
सब्जियों में हो रहा भारी उछाल
प्याज, लहसुन और टमाटर की कीमतों में उछाल के कारण रोजमर्रा के पकवानों का स्वाद फीका पड़ गया है। जिस वजह से घर की रसोई का बजट बिगड़ रहा है। त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले ही महंगाई ने गृहिणियों की चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को विभिन्न मंडियों में प्याज के दाम 65 से 80 रुपये प्रति किलो, टमाटर के दाम 70 से 80 रुपये प्रति किलो और लहसुन के दाम 400 से 500 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। सितंबर की शुरुआत से इन आवश्यक वस्तुओं के दाम दोगुने होने से घरेलू बजट प्रभावित हो रहा है।
महंगाई के पीछे की वजहें
मुहाना आलू संघ मुहाना मंडी के अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा के अनुसार, पुराने प्याज का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो चुका है। इसलिए नई फसल पर निर्भर रहना पड़ रहा है। अलवर तथा झालावाड़ में बारिश के कारण फसल खराब हो गई है। एक्सपोर्ट ड्यूटी कम होने से भी कीमतों में तेजी आई है। हालांकि, अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से प्रदेश के विभिन्न जिलों, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से नई फसल की आवक होने से कीमतें कम होने की उम्मीद है।