scriptजयपुर-अजमेर रोड पर अब नहीं लगेगा जाम, सरपट दौड़ेगे वाहन, टोल प्लाजा तक पांच ट्रैफिक लाइट हटेंगी | jaipur ajmer road 200 feet chauraha signal free no traffic jam news | Patrika News
जयपुर

जयपुर-अजमेर रोड पर अब नहीं लगेगा जाम, सरपट दौड़ेगे वाहन, टोल प्लाजा तक पांच ट्रैफिक लाइट हटेंगी

राहत की खबर: दो वर्ष से अजमेर रोड पर जाम से जूझ रहे वाहन चालक, 200 फीट बायपास चौराहा होगा सिग्नल फ्री, नवंबर में कमला नेहरू नगर और जनवरी में भांकरोटा फ्लाईओवर होगा शुरू

जयपुरOct 14, 2024 / 09:04 pm

pushpendra shekhawat

jaipur ajmer road
करीब दो वर्ष से जयपुर-अजमेर रोड पर जाम का सामना कर रहे प्रदेश के लोगों को नए साल की शुरुआत में राहत मिलेगी। राजधानी जयपुर से अजमेर की राह सुगम होने जा रही है। नवम्बर में कमला नेहरू नगर और जनवरी में भांकरोटा फ्लाईओवर शुरू हो जाएगा। 200 फीट बाइपास से ठिकरिया टोल प्लाजा तक वाहन चालकों की राह आसान हो जाएगी।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) के अनुसार 200 फीट बाइपास से ठिकरिया टोल प्लाजा तक पांच ट्रैफिक लाइट खत्म हो जाएंगी। इससे 15 मिनट की दूरी आठ मिनट में ही पूरी हो सकेगी। कमला नेहरू पुलिया और भांकरोटा फ्लाईओवर का काम अंतिम चरण में है। सेज सम्पर्क सडक़ पर फ्लाईओवर पर यातायात शुरू हो चुका है। रिंग रोड पर क्लोवर लीफ बनाने का काम भी शुरू हो गया है।

सिग्नल फ्री होगा 200 फीट बायपास चौराहा

शहर के व्यस्त चौराहों में से एक 200 फीट बायपास सिग्नल फ्री होगा। इससे लाखों वाहन चालकों की राह सुगम होगी। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का काम चल रहा है। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) करीब 300 करोड़ रुपए खर्च करेगा। 200 फीट बायपास चौराहे पर दो फ्लाईओवर और दो अंडरपास बनाए जाएंगे।

कुछ ऐसे होगा बदलाव

  • मानसरोवर से आने वाला ट्रैफिक चौराहे पर बिना रुके सी-जोन बायपास की सर्विस रोड होते हुए पृथ्वीराज नगर, सिरसी रोड, कालवाड़ रोड की ओर निकल जाएगा
  • पुरानी चुंगी और डीसीएम चौराहे से आने वाला ट्रैफिक भांकरोटा और अजमेर की ओर बिना रुके निकलेगा
  • अजमेर की ओर से आने वाला ट्रैफिक जयपुर में यथावत आता रहेगा
  • अजमेर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक फ्लाईओवर के जरिए सी जोन बायपास पर जाएगा

10 में से 7 ओवरब्रिज का काम पूरा

200 फीट बायपास चौराहे से अजमेर तक 10 ओवरब्रिज का काम शुरू हुआ था। इनमें से सात का काम पूरा हो गया है। पड़ासोली ओवरब्रिज का काम दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा। कमला नेहरू पुलिया का काम 15 नवम्बर तक और भांकरोटा ओवरब्रिज का काम जनवरी में पूरा कर लिया जाएगा। 200 फीट बायपास को सिग्नल फ्री करने के लिए डीपीआर बनाने का काम चल रहा है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर-अजमेर रोड पर अब नहीं लगेगा जाम, सरपट दौड़ेगे वाहन, टोल प्लाजा तक पांच ट्रैफिक लाइट हटेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो