राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी
गुरुवार (3 अक्टूबर) को जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अलवर सहित राजस्थान के आठ रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। आरपीएफ थानाप्रभारी बीपी सैनी ने बताया कि रेलवे को जैश ए मोहमद के नाम से एक धमकी भरा पत्र मिला। आतंकी संगठन जैश ए मोहमद के धमकी भरे पत्र के बाद इन सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए। आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी-जवान प्लेटफार्म और ट्रेनों में सघन चैकिंग अभियान चलाया। इन स्टेशनों पर सुरक्षा दलों का चैकिंग अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। सुबह से शाम तक जंक्शन के प्लेटफार्म और ट्रेनों में चैकिंग कराई गई। हालांकि पुलिस को अभी तक ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।