मृतक छात्र मीत (18) महारानी फार्म पृथ्वीराज नगर निवासी व्यवसायी नवीन बडाया का इकलौता बेटा था। घायल अर्बन चौधरी सूरज नगर सांगानेर निवासी है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार रात करीब साढ़े तीन बजे रिंग रोड पर डिग्गी पुलिया के पास हुआ। एक ट्रक चालक ने हाईवे पेट्रोलिंग को सूचना दी। पेट्रोलिंग टीम जब मौके पर पहुंची तो उसमें घायल छात्र नहीं थे। उन्हें दूसरी कार में सवार साथी छात्र ले जा चुके थे। कार को क्रेन की सहायता से मौके से हटवाया गया।
मां तलाशती रही, पत्थरों के साथ-साथ बॉयलर में पहुंच गया बच्चा, बॉल मिल के बॉयलर में मिला शव
दोस्त घायल को घर के बाहर छोड़ गए:
जांच अधिकारी कल्याण प्रसाद ने बताया कि साथी छात्र मीत बड़ाया को उसके घर के बाहर छोड़ गए। जिसे पड़ोसियों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। मृतक का एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया है। नवीन बडाया ने बताया कि मीत 12 वीं में नीरजा मोदी स्कूल में पढ़ता था। सुबह सोमवार स्कूल की फेयरवेल पार्टी में जाने की बोल निकला था। मंगलवार सुबह दो बच्चे मीत को घर के बाहर घायल अवस्था में छोड़ गए। हमें कुछ भी नहीं पता कि हादसा कैसे हुआ।