दिल्ली नंबर की गाड़ी के चालक ने बताया कि होटल में शादी है, इसके लिए मेहमानों को लेकर आया था। सवेरे जब यहां से गुजर रहे थे तो सामने से एक युवक बाइक पर फोन पर बात करता हुआ आ रहा था। अचानक उसने बाइक को गली में मोड दिया। गाड़ी को अचानक रोकने के लिए ब्रेक लगाए तो इसी दौरान गाड़ी पलट गई। गनीमत रही कि गाड़ी की गति बेहद कम थी।
उधर इस घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। सवेरे वॉक पर आए लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। यातायात पुलिस और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। चालक ने बताया कि सवारियों को दूसरी गाड़ी में बिठाकर होटल के लिए रवाना किया गया। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया।