scriptJaipur: टिकट लेने गई युवती को जिम ले जाकर किया रेप, सर्वर डाउन का बहाना बनाकर फंसाया | Jaipur: A girl who went to buy a ticket was taken to the gym and raped, she was trapped on the pretext of server being down | Patrika News
जयपुर

Jaipur: टिकट लेने गई युवती को जिम ले जाकर किया रेप, सर्वर डाउन का बहाना बनाकर फंसाया

Jaipur News: टिकट काउंटर पर मौजूद युवक हेमराज मीणा ने सर्वर डाउन होने की बात कहकर उसे अगले दिन आने को कहा। जब युवती अगले दिन पहुंची, तो आरोपी उसे जिम में ले गया और वहां पर बलात्कार किया।

जयपुरDec 04, 2024 / 09:41 am

Akshita Deora

रेलवे टिकट काउंटर की प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Rape Case: जयपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती के साथ जिम में बलात्कार किया गया है। यह घटना जयपुर के जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां युवती टिकट लेने गई थी।
मालवीय नगर थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 27 नवंबर को एक युवती मथुरा जाने के लिए टिकट लेने रेलवे स्टेशन गई थी। टिकट काउंटर पर मौजूद युवक हेमराज मीणा ने सर्वर डाउन होने की बात कहकर उसे अगले दिन आने को कहा। जब युवती अगले दिन पहुंची, तो आरोपी उसे जिम में ले गया और वहां पर बलात्कार किया।
घटना के बाद युवती ने घर आकर अपने माता-पिता को पूरी बात बताई। पीड़िता के भाई ने तुरंत मालवीय नगर थाने में जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिलाओं के लिए मददगार है मेरी सहेली टीम

भारतीय रेलवे की किसी भी ट्रेन से सफर करने वाली महिलाओं को यात्रा के दौरान अगर कोई समस्या आती है तो उसके लिए रेलवे ने मुहिम चलाई हुई है जिसमें RPF की मेरी सहेली टीम ट्रेन में आकर मदद करती है। जिसका हेल्पलाइन नंबर 139 है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: टिकट लेने गई युवती को जिम ले जाकर किया रेप, सर्वर डाउन का बहाना बनाकर फंसाया

ट्रेंडिंग वीडियो