scriptएसीबी ने अधीक्षण अभियंता को पकड़ा तो कहा बाजरा और तिल बेजकर लेकर आया रकम, बात गले नहीं उतरी तो मामला दर्ज किया | jaipur | Patrika News
जयपुर

एसीबी ने अधीक्षण अभियंता को पकड़ा तो कहा बाजरा और तिल बेजकर लेकर आया रकम, बात गले नहीं उतरी तो मामला दर्ज किया

टोल फ्री नंबर 1064 पर रिश्वत के 7 लाख रुपए कार से जयपुर ले जाने की सूचना मिली
 

जयपुरSep 07, 2023 / 09:19 pm

Mukesh Sharma

photo_6228687535916300118_y.jpg
जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने करौली पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता राजवीर सिंह जाटव के खिलाफ करीए एक वर्ष बाद मामला दर्ज किया है। एसीबी ने अधीक्षण अभियंता को कार से जयपुर आते समय शिवदासपुरा टोल नाका पर रोककर तलाशी ली, जिसमें उनके पास 1 लाख 56 हजार 100 रुपए मिले। लेकिन पास मिली रकम के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। एसीबी ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1064 पर 22 अक्टूबर 2022 में सूचना मिली कि करौली के अधीक्षण अभियंता राजवीर रिश्वत के 5 से 7 लाख रुपए लेकर अपनी कार से जयपुर जा रहे हैं। संभावित गंगापुर सिटी, लालसोट होते हुए जयपुर जाएगा। न्यायालय से तलाशी वारंट लेकर शिवदासपुरा टोल नाका पर स्वतंत्र गवाह को साथ लेकर अधीक्षण अभियंता के आने का इंतजार किया गया। 22 अक्टूबर की शाम करीब 6.5 बजे जयपुर के प्रताप नगर निवासी अधीक्षण अभियंता राजवीर सिंह की कार को रूकवाया। सर्च में उनके पास 1 लाख 56 हजार 100 रुपए मिले।

बाजरा व तिल बेचकर लाया रुपए

एसीबी की पूछताछ में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि धौलपुर के बसेड़ी में उनका गांव है। गांव में बाजरा व तिल की खेती हुई थी। दोनों फसल को बाजार में खुला बेचकर यह रकम लेकर आए हैं। खेती मजदूरों से करवाते हैं, लेकिन मजदूरों के नाम व मोबाइल नंबरों की जानकारी नहीं होना बताया। पूछताछ में बताया कि वर्ष 1996 में सहायक अभियंता के पद पर भर्ती होकर वर्तमान में अधीक्षण अभियंता पद पर पदस्थ हैं।

पीडब्ल्यूडी में घूसकांड : चीफ इंजीनियर सहित तीनों अधिकारियों को जेल भेजा


जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के गिरफ्तार चीफ इंजीनियर सुबोध कुमार मलिक, एक्सईएन डूंगरपुर जितेन्द्र कुमार जैन और एईएन बांसवाड़ा अनंत कुमार गुप्ता को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी में एक घोटाले के संबंध में एक्सईएन जितेन्द्र कुमार के खिलाफ चीफ इंजीनियर जांच कर रहे थे। जांच में चार्जशीट नहीं देने और मामले को रफा दफा करने के बदले में एक्सईएन से एईएन अनंत कुमार के जरिए चीफ इंजीनियर 10 लाख रुपए रिश्वत राशि खुद के घर पर ही ले रहे थे। तभी एसीबी ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया था।

Hindi News / Jaipur / एसीबी ने अधीक्षण अभियंता को पकड़ा तो कहा बाजरा और तिल बेजकर लेकर आया रकम, बात गले नहीं उतरी तो मामला दर्ज किया

ट्रेंडिंग वीडियो