बाजरा व तिल बेचकर लाया रुपए एसीबी की पूछताछ में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि धौलपुर के बसेड़ी में उनका गांव है। गांव में बाजरा व तिल की खेती हुई थी। दोनों फसल को बाजार में खुला बेचकर यह रकम लेकर आए हैं। खेती मजदूरों से करवाते हैं, लेकिन मजदूरों के नाम व मोबाइल नंबरों की जानकारी नहीं होना बताया। पूछताछ में बताया कि वर्ष 1996 में सहायक अभियंता के पद पर भर्ती होकर वर्तमान में अधीक्षण अभियंता पद पर पदस्थ हैं।
पीडब्ल्यूडी में घूसकांड : चीफ इंजीनियर सहित तीनों अधिकारियों को जेल भेजा
जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के गिरफ्तार चीफ इंजीनियर सुबोध कुमार मलिक, एक्सईएन डूंगरपुर जितेन्द्र कुमार जैन और एईएन बांसवाड़ा अनंत कुमार गुप्ता को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी में एक घोटाले के संबंध में एक्सईएन जितेन्द्र कुमार के खिलाफ चीफ इंजीनियर जांच कर रहे थे। जांच में चार्जशीट नहीं देने और मामले को रफा दफा करने के बदले में एक्सईएन से एईएन अनंत कुमार के जरिए चीफ इंजीनियर 10 लाख रुपए रिश्वत राशि खुद के घर पर ही ले रहे थे। तभी एसीबी ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया था।