scriptडाक विभाग की ओर से निबंध प्रतियोगिता | jaipur | Patrika News
जयपुर

डाक विभाग की ओर से निबंध प्रतियोगिता

बांदीकुई भारतीय डाक विभाग की ओर से ढाई आखर प्रतियोगिता का आयोजन शहर के बीएन जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

जयपुरOct 14, 2022 / 08:51 am

Mohan Murari

डाक विभाग की ओर से निबंध प्रतियोगिता

डाक विभाग की ओर से निबंध प्रतियोगिता

जयपुर। बांदीकुई भारतीय डाक विभाग की ओर से ढाई आखर प्रतियोगिता का आयोजन शहर के बीएन जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रधानाचार्य प्रभु दयाल गुर्जर ने बताया कि 2047 के भारत की परिकल्पना विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थी को 25हजार रूपये का नगद पुरस्कार एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 10हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 5हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाऐगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 50हजार का नगद पुरस्कार एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 25हजार,तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाऐगा। इस मौके पर स्थानीय विद्यालय के डॉ ज्ञान प्रकाश मेहरा,रामअवतार मीणा,ललित कुमार गोलियां,सोमोती लाल मीणा, नरेश विजय सहित डाक विभाग के ओपी गुर्जर, घनश्याम शर्मा, जेपी शर्मा उपस्थित थे।

Hindi News / Jaipur / डाक विभाग की ओर से निबंध प्रतियोगिता

ट्रेंडिंग वीडियो