बार-बार गाड़ी बदलता था एफए एसीबी सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया वित्तीय सलाहकार अचलेश्वर मीणा भी बड़ा सतर्क रहता था। वह घर से सरकारी गाड़ी में निकलता, लेकिन रास्ते में दो-तीन गाड़ी बदल लेता था। ऑफिस के बाहर अनजान व्यक्तियों को खड़ा नहीं रहने देता था। एसीबी टीम के सदस्य कई बार ऑफिस के बाहर खड़े रहते लेकिन आरोपी की नजर पड़ जाती तो उन्हें भगा देता था।
मौका तस्दीक करवाई एसीबी टीम गिरफ्तार एफए अचलेश्वर मीणा और दलाल अनिल और धन कुमार जैन को नगर निगम के नजदीक एक रेस्टोरेंट पर ले गई। आरोपी यहीं बैठकर लेन-देन की बात किया करते थे। इसके अलावा अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है।