Jaipur News: 39 बीघा में विकसित की जा रही थी 4 अवैध कॉलोनी, JDA ने चलाया बुलडोजर
जयपुर में जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने बुधवार को 39 बीघा में चार अवैध कॉलोनी ध्वस्त की।
राजधानी जयपुर में जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने बुधवार को 39 बीघा में चार अवैध कॉलोनी ध्वस्त की। उप महानिरीक्षक, पुलिस कैलाश विश्नोई ने बताया कि ग्राम पवालिया में 20 बीघा कृषि भूमि पर वृंदावन विहार नाम से अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां सीमेंट के ट्री गार्ड, भूखंडों की बाउंड्रीवॉल, सड़कों के काम चल रहे थे। कार्रवाई के दौरान सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।
यहां भी चला पीला पंजा
- ग्राम भंभोरी में सात बीघा में श्याम सिटी-तृतीय नाम से अवैध कॉलोनी सृजित की जा रही थी। जेडीए ने सभी निर्माण ध्वस्त कर दिए।
- बिंदायका के ग्राम हिम्मतपुरा में चार बीघा कृषि भूमि पर विकसित की जा रही एक कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
- बगरू से बेगस रोड पर आठ बीघा में विकसित की जा रही नेचर फार्म नाम से योजना को ध्वस्त किया।
Hindi News / Jaipur / Jaipur News: 39 बीघा में विकसित की जा रही थी 4 अवैध कॉलोनी, JDA ने चलाया बुलडोजर