scriptसनातन की शक्ति से ही देश बन रहा हर क्षेत्र में अग्रणीय, श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन | It is only due to the power of Sanatan that the country is becoming a leader in every field, Shri Vidya Koti Kumkumarchan Maha Yagya concluded with Purnahuti | Patrika News
जयपुर

सनातन की शक्ति से ही देश बन रहा हर क्षेत्र में अग्रणीय, श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन

सर्वजन हिताय और विश्व शांति के उद्देश्य से चार दिवसीय श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ।

जयपुरJul 12, 2024 / 02:27 pm

Supriya Rani

जयपुर. सर्वजन हिताय और विश्व शांति के उद्देश्य से चार दिवसीय श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। जेएलएन मार्ग इंदिरा नगर स्थित पुष्पांजलि परिसर में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के सानिध्य में खीर से कुल एक करोड़ आहुतियां अर्पित की। स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती, स्वामी श्रीधरानंद सरस्वती, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय प्रकाश मयुख, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. निवास वाराखेड़ी, राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति महेंद्र गोयल, कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक, ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। माता ललिता का अनुष्ठान 300 से अधिक पुरोहितों, वैदिक विद्यार्थियों और संतों की उपस्थिति में हुआ।

चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आदिगुरु शंकराचार्य, स्वामी करपात्री, स्वामी निरंजन देव तीर्थ, स्वामी कृष्णबोधाश्रम, स्वामी सदानंद सरस्वती वेदांती सहित अन्य ब्रह्मलीन संतों के जीवन दर्शन पर विस्तृत चर्चा भी की गई। अंत में देश 2047 में किस स्वरूप में हो इस पर भी बौद्धिक सभा में मंथन हुआ। अनुष्ठान के लिए एक हजार किलो कुमकुम मद्रास, दिल्ली से 51 किलो कपूर सहित अन्य सामग्रियां देश के अलग—अलग राज्यों से मंगवाई गई थी।

इन्होंने दिया संबोधन

rajasthan news

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णाहुति समारोह के सत्र का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर, महावीर प्रसाद, अनुराग जयपुरिया, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रताप राव, अनुराग जयपुरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि ऐसी शक्ति मिलें ताकि हम आदिगुरु शंकराचार्य के सपनों का भारत बना सकें। सीपी जोशी ने कहा की हमारा देश आगे बढ़ रहा है इसके पीछे सनातन की शक्ति है। पहले हमारे देश में कोई अतिथि आता था तो उसे ताजमहल दिया जाता था परन्तु अब प्रभु राम की मूर्ति दी जाती है। विजया रहाटकर ने कहा कि हर गांव में वेद पाठशाला होने चाहिए। रोहित कुमार सिंह ने कहा की युवा पीढ़ी को समर्थ भारत बनाने के महायज्ञ में अधिक श्रमदान करना है। भारत की परंपरा उद्धार है जिसके पीछे सनातन की शक्ति है। घासीराम जाट ने बताया कि अंत में प्रसादी हुई। कुश शर्मा, नीतिन शर्मा, लोहित सिंह चौहान,श्रवण बगड़ी, नरेंद्र कटारा उपस्थित रहे।

Hindi News/ Jaipur / सनातन की शक्ति से ही देश बन रहा हर क्षेत्र में अग्रणीय, श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन

ट्रेंडिंग वीडियो