जयपुर

हल्ला बोल के लिए हो जाओ तैयार, आ गया IPL 2023 का शेड्यूल, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के होंगे पांच मैच

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की 31 मार्च से होगी शुरुआत, जयपुर को तीन साल बाद मिली मेजबानी, एसएमएस स्टेडियम में होंगे पांच मैच, 19 अप्रेल को होगा पहला मुकाबला

जयपुरFeb 17, 2023 / 06:48 pm

pushpendra shekhawat

हल्ला बोल के लिए हो जाओ तैयार, आ गया IPL 2023 का शेड्यूल, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के होंगे पांच मैच

जयपुर। आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च को होगी। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीजन का पहला मुकाबला अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस बार जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक बार फिर जयपुर वासियों को क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। जयपुर को तीन साल बाद आईपीएल की मेजबानी मिली है। जिससे क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है।
आईपीएल शेड्यूल के अनुसार जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के पांच मैच होंगे। राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स, चैन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस, सनराइज हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से टक्कर लेगी। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के पांच मैचों में चार मैच शाम 7:30 बजे होंगे। वहीं एक मैच दोपहर में 3:30 बजे शुरू होगा।
जयपुर में होने वाले मैच
– जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच लखनऊ सुपर जॉइंट्स के साथ बुधवार 19 अप्रेल को शाम 7:30 बजे होगा।

– दूसरा मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र धोनी की चैन्नई सुपरकिंग्स के साथ गुरुवार 27 अप्रेल को खेलेगी।
– गुजरात टाइटंस के साथ शुक्रवार पांच मई को राजस्थान रॉयल्स का मैच होगा।

– सनराइज हैदराबाद के साथ रविवार सात मई को मुकाबला होगा।

– जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का अंतिम मैच रविवार 14 मई को होगा। जिसमें विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से राजस्थान की टक्कर होगा।

Hindi News / Jaipur / हल्ला बोल के लिए हो जाओ तैयार, आ गया IPL 2023 का शेड्यूल, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के होंगे पांच मैच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.