-कॉटेज वार्ड की जगह बहुमंजिला आईपीडी टॉवर बनेगा।
-गर्ल्स हॉस्टल के पास इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी सेन्टर का निर्माण होगा।
-आईपीडी ब्लॉक में 1000 मरीज भर्ती क्षमता (सामान्य वार्ड) 150 मरीज भर्ती क्षमता (गंभीर व अतिगंभीर यूनिट), ऑपरेशन थियेटर, पोस्ट ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू, डाइग्नोस्टिक लैब आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त नई मोर्चरी बनाई जाएगी।
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में जयपुर स्मार्ट सिटी की ओर से आईपीडी टावर के लिए 75 करोड़ रुपए, कार्डियोलाॅजी संस्थान के लिए 50 करोड़ रुपए देंगे। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग 96 करोड़ रुपए, राजस्थान आवासन मण्डल 100 करोड़ रुपए तथा जेडीए 50 करोड़ रुपए देगा। इसके अलावा डीएमएफटी व अन्य स्त्रोतों से 29 करोड़ रुपए खर्च होंगे। –
मुख्यमंत्री ने बजट में एसएमएस चिकित्सालय में नवीन आईपीडी ब्लॉक और कार्डियोलॉजी यूनिट निर्माण की घोषणा की थी। इस बीच यूडीएच मंत्री धारीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के साथ 14 सितम्बर, 2020 को चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए अस्पताल का दौरा किया था।
-1200 बेड की सुविधा होगी
-हाइब्रिड स्टील स्ट्रक्च
-हैैलपेड, एयर एंबुलेंस की सुविधा
-20 आॅपरेशन थिएटर होंगे
-एसआईसीयू, एमआईसीयू, एचडीयू
-820 वार्ड बेड, 100 डिलेक्स कमरे, 80 प्रीमियम कमरे (चार सुइट सहित)
-200 आईसीयू
-न्यूक्लिर मेडिसीन, स्पोर्ट्स मेडिसीन की ओपीडी सुविधा
-एसएमएस अस्पताल के फ्रंट हिस्से का ब्यूटिफिकेशन
-चिकित्सकों व मेडिकल स्टॉफ की याद में मेमोरियल
-100 रजिस्ट्रेशन काउंटर
-मेडिकल साइंस म्यूजियम
-फूड प्लाजा
-डायग्नोस्टिक सुविधा
-सेमिनार रूम
-नया मोर्चरी व पुलिस स्टेशन