जयपुर

जयपुर में निवेशकों का महाकुंभ, राइजिंग राजस्थान से 30 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आने की उम्मीद

Rising Rajasthan Summit: जयपुर में आज से तीन दिन तक चलने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट पर सभी की नजरें टिकी है। वर्ष 2024 की विदाई से ठीक पहले राज्य में निवेश का नया सूर्योदय होगा और प्रदेश के विकास को बूस्टर डोज मिलेगी।

जयपुरDec 09, 2024 / 08:23 am

Anil Prajapat

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आज से निवेशकों का तीन दिवसीय महाकुंभ शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह इसका उद्घाटन करेंगे। 9 से 11 दिसंबर तक चलने वाली इस राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट पर सभी की नजरें रहेंगी। इसमें देश-दुनिया के 7 हजार से ज्यादा उद्योगपति और निवेशक शामिल हो रहे हैं। साथ ही 14 देशों के राजदूत, हाई कमिश्नर भी इसमें शामिल होंगे। समिट में 75 से अधिक बड़े औद्योगिक घरानों के प्रमुख भी भागीदारी निभाएंगे।
निवेशक राजस्थान में 30 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश करने को लेकर एमओयू कर चुके हैं। वर्ष 2024 की विदाई से ठीक पहले राज्य में निवेश का नया सूर्योदय होगा और प्रदेश के विकास को बूस्टर डोज मिलेगी। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के कार्यक्रम व सत्रों में 8 केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।

ये औद्योगिक पहुंचे जयपुर

समिट में शामिल होने के लिए बड़े औद्योगिक घरानों के प्रमुख रविवार रात तक जयपुर पहुंच गए हैं। इसमें शामिल होने वाले औद्योगिक घरानों में गौतम अदाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा, अनिल अग्रवाल, प्रशांत बांगड़, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम, राकेश भारती मित्तल, अशोक हिंदूजा, सुरेश नारायण, सलील गुप्ते सहित कई दिग्गज शामिल हैं।

समिट को लेकर उद्यमियों में खासा उत्साह

प्रदेश में पहले भी तीन बड़ी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो चुकी हैं, लेकिन इस चौथी समिट में पहले से कई गुना ज्यादा के निवेश को लेकर उद्यमियों ने उत्साह दिखाया है। समिट के जरिए आने वाले निवेश को अब जमीन पर उतारने के लिए राज्य सरकार को निवेशकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा। देश में राजस्थान की विकास दर अभी करीब 12.7 फीसदी पर है, जो देशभर के राज्यों में सातवें नंबर पर है। अभी समिट में सबसे ज्यादा निवेश को लेकर एमओयू ऊर्जा क्षेत्र में 20.82 लाख करोड़ के हुए हैं। इसके अलावा इंडस्ट्री में 3.94, खनन में 1.83 लाख करोड़ के अलावा नगरीय विकास, पर्यटन, कृषि, शिक्षा, आइटी, एविएशन व अन्य क्षेत्रों में हुए हैं।

रोशनी से जगमगाया गुलाबीनगर

गुलाबी नगर में इन्वेस्टर्स के स्वागत के लिए शहर को सजाया जा चुका है। प्रमुख मार्गों और भवनों पर रोशनी के साथ ही पर्यटन स्थलों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। पर्यटन स्थलों पर प्रवासी व निवेशकों के घूमने के लिए जाने के चलते व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटियां लगाई गई हैं। सुरक्षा और यातायात को देखते हुए चौबीस घंटे पुलिस को सतर्त रहने के लिए कहा गया है।

8 देशों के सेशन होंगे

समिट में पहली बार आठ देशों के अलग से सेशन कराए जा रहे हैं। पहले दिन जापान, डेनमार्क, ब्राजील और दूसरे दिन दस दिसम्बर को जर्मनी, यूएसए, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और मलेशिया देश के सेशन होंगे।

6500 प्रवासियों ने समिट में आने के लिए दिखाई रुचि

समिट में शामिल होने के लिए देश-विदेश से 6500 से ज्यादा प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 4 हजार के आने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि समिट में उद्यमियों सहित 16 हजार से ज्यादा ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
स्टार्टअप कॉनक्लेव: देश के बड़े स्टार्टअप्स के फाउंडर्स शामिल होंगे। प्रदेश में स्टार्टअप पर काम कर रहे युवाओं के साथ इनका संवाद होगा। इसमें स्टार्टअप इंडस्ट्री के स्थानीय विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। प्रदेश को स्टार्टअप हब के रूप में भी विकसित करना चाह रहे हैं, इसलिए अलग से चर्चा होगी।
एमएसएमई कॉनक्लेव: समिट एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) के लिए बड़ा अवसर लेकर आई है। इससे करीब 20 हजार नई एमएसएमई इकाईयां शुरू होने की उम्मीद जगी है। कॉनक्लेव में 7 हजार उद्यमी शामिल होंगे। वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि भी आ रहे हैं। राज्य सरकार भी इसके लिए अलग से नई नीति जारी कर चुकी है।

यह भी पढ़ें

झुंझुनूं में तैयार होंगे पायलट, बारां में लगेगी लहसुन यूनिट, जानें आपके जिले में कितना आएगा निवेश?

यह भी पढ़ें

जयपुर में आज से 3 दिन के लिए बदल गई ट्रैफिक व्यवस्था, इन मार्गों पर जाने से बचें

#RisingRajasthanSummit में अब तक

तलाश रहे थे एक बाघ, मिले दो, दोनों जंगल में हुए गुम

Rising Rajasthan Summit : फॉरेन ट्रेड के लिए जयपुर में OYO बनाएगा बैक ऑफिस, जानें CEO रितेश अग्रवाल का क्या है राजस्थान कनेक्शन

40 साल में पहली बार फूटी भीमगढ़ की बांयी तट मुख्य नहर

Rising Rajasthan Summit : दिल्ली-जयपुर के बीच चलेगी फ्लैश चार्जिंग ई-बस : नितिन गडकरी

राजस्थान में 20 हजार नई MSME यूनिट शुरू होने की उम्मीद, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे जयपुर, समिट का समापन आज

राइजिंग राजस्थान में छाया उदयपुर का स्टार्टअप, पीएम मोदी ने भी सराहा

Rising Rajasthan Summit: राजस्थान में दिखेंगी अमरीका जैसी सड़कें, इन्वेस्टमेंट समिट में गडकरी का दावा

Rising Rajasthan: सऊदी अरब ने खनन और पेट्रोलियम सेक्टर में दिखाई रुचि, अधिकारियों के साथ की संभावनाओं पर चर्चा

शिवराज सिंह चौहान का बड़ा एलान, राजस्थान के गांवों में करीब 3 लाख 41 हज़ार घर बनाएगी केंद्र

लालच में न आएं, साइबर फ्रॉड से सावधान रहें

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / जयपुर में निवेशकों का महाकुंभ, राइजिंग राजस्थान से 30 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आने की उम्मीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.