वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना व राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना में शामिल परिवारों के साथ ही पांचों विद्युत कंपनियों के विद्युतकर्मियों को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा। पूर्ववर्ती सरकार ने एक मई 2022 को दुर्घटना बीमा योजना शुरू की।
इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने पर पांच लाख रुपए और एक से अधिक व्यक्तियों की मौत पर दस लाख रुपए बीमित परिवार को दिए जाएंगे। दुर्घटना में हाथ, पैर या आंख को क्षति पहुंचने पर डेढ़ से तीन लाख रुपए मिल सकेंगे।
योजना में स्पष्ट किया है कि प्राकृतिक घटना व ऑपरेशन से संबंधित मामलों, युद्ध, हत्या, आत्महत्या, शराब पीने व प्रसव के दौरान मौत के मामलों में इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।