युवाओं को कौशल प्रशिक्षण की उपयोगिता की दी जानकारी
जूनियर सॉफ्टवेयर डवलपर कोर्स के प्रारंभ दिवस
युवाओं को कौशल प्रशिक्षण की उपयोगिता की दी जानकारी
तकनीकी शिक्षा विभाग के सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस जयपुर के द्वारा मंगलवार को जूनियर सॉफ्टवेयर डवलपर कोर्स के प्रारंभ दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को कौशल प्रशिक्षण की उपयोगिता बताते हुए इसके फायदों की विस्तार से जानकारी दी गई। सीईजी जयपुर के निदेशक डॉ. सन्दीप कुमार ने बताया कि राज्य में युवाओं को रोगारोन्मुखी तकनीकी शिक्षा दिया जाना राज्य सरकार का उद्देश्य है। इसी उद्देश्य को पूर्ण करने में तकनीकी शिक्षा विभाग के सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस जयपुर का भी अहम योगदान है। उन्होंने बताया कि सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस के द्वारा युवाओं को जूनियर सॉफ्टवेयर डवलपर कोर्स की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण के बाद वेतन आधारित जॉब अथवा स्वंय उद्यम स्थापित करने में सक्षम बनाया जाना शामिल है।
सीईजी निदेशक ने बताया कि इस कोर्स के प्रथम बैच में 30 विद्यार्थी रजिस्टर्ड है। उन्होंने बताया कि मंगलवार 8 दिसंबर 2020 को 30 विद्यार्थियों के द्वितीय बैच के प्रारंभ दिवस के अवसर पर स्वायत शासन विभाग के संयुक्त निदेशक वी डी सकरवार एवं डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर डे एनयूएलएम नगर निगम जयपुर के श्रीचंद उपस्थित रहे।
Hindi News / Jaipur / युवाओं को कौशल प्रशिक्षण की उपयोगिता की दी जानकारी