सरकार की प्रेरणा से रेनवियर बनाने वाली डूंगरपुर की न्यू जील कम्पनी ने एक लाख मानक पीपीई किट तैयार किए, जिनमें से दस हजार से अधिक किट प्रदेश के अस्पतालों में उपलब्ध कराए गए। उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि फालना की छाता निर्माता इकाईयों होलीडे अम्ब्रेला, सहचारी उद्योग मंदिर, अरूणा फैशन डिजाईनिंग, पाली जिले में स्नेहा इण्टरनेशनल, एससीएम लाइफ स्टाइल, ज्योति टेक्सटाईल इत्यादि से पीपीई किट तैयार किए। स्थानीय स्तर पर पीपीई किट निर्माण के चलते इनकी कीमत भी बहुत किफायती रही। नवाचार के तहत ही जयपुर की पद्मावती इण्डस्ट्री परफ्यूम उत्पादों के स्थान पर रुम स्प्रे सेनेटाइजर और हैंड सेनेटाइजर की अनेक रेंज तैयार की।