scriptलॉकडाउन में अपना उत्पादन बंद तो उद्योगों ने बनाए पीपीई किट | industrial units produce PPE kit during lock down in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

लॉकडाउन में अपना उत्पादन बंद तो उद्योगों ने बनाए पीपीई किट

— उद्योग विभाग के एसीएस ने कंपनियों को सराहा

जयपुरJun 19, 2020 / 07:44 pm

Pankaj Chaturvedi

लॉकडाउन में अपना उत्पादन बंद तो उद्योगों ने बनाए पीपीई किट

बिजनेस के लिए….लॉकडाउन में अपना उत्पादन बंद तो उद्योगों ने बनाए पीपीई किट

जयपुर. लॉकडाउन में उत्पादन कार्य बंद होने के बावजूद प्रदेश के ऐसे कई उद्योग रहे हैं, जिन्होंने अपना मूल उत्पाद न बना कर पीपीई किट और मास्क निर्माण किया। उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.सुबोध अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि कोरोना से पहले देश में पीपीई किट की मांग नगण्य थी। इसीलिए हमें शुरुआती दौर में पीपीई किट के लिए विदेशों पर निर्भर होना पड़ा।
सरकार की प्रेरणा से रेनवियर बनाने वाली डूंगरपुर की न्यू जील कम्पनी ने एक लाख मानक पीपीई किट तैयार किए, जिनमें से दस हजार से अधिक किट प्रदेश के अस्पतालों में उपलब्ध कराए गए। उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि फालना की छाता निर्माता इकाईयों होलीडे अम्ब्रेला, सहचारी उद्योग मंदिर, अरूणा फैशन डिजाईनिंग, पाली जिले में स्नेहा इण्टरनेशनल, एससीएम लाइफ स्टाइल, ज्योति टेक्सटाईल इत्यादि से पीपीई किट तैयार किए। स्थानीय स्तर पर पीपीई किट निर्माण के चलते इनकी कीमत भी बहुत किफायती रही। नवाचार के तहत ही जयपुर की पद्मावती इण्डस्ट्री परफ्यूम उत्पादों के स्थान पर रुम स्प्रे सेनेटाइजर और हैंड सेनेटाइजर की अनेक रेंज तैयार की।

Hindi News / Jaipur / लॉकडाउन में अपना उत्पादन बंद तो उद्योगों ने बनाए पीपीई किट

ट्रेंडिंग वीडियो