बता दें कि
भारतीय रेलवे हर साल त्योहारों के समय यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है। ऐसे में दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। यात्रियों के लिए अच्छी बात ये है कि कन्फर्म सीट के साथ—साथ उनकी यात्रा सफल और सुगम होगी।
जयपुर से संचालित होगी 56 स्पेशल ट्रेन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक हर साल दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर जयपुर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की ओर प्रस्थान करते हैं। हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो-तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं। इसी को देखते हुए रेलवे की ओर से अक्टूबर माह में जयपुर से सभी रूटों पर कुल 56 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। इसके अलावा लंबी दूरी की ट्रेनों में 115 अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे।
इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे की ओर से अक्टूबर माह में जयपुर से बांद्रा टर्मिनस, रांची, आसनसोल, हावड़ा, टनकपुर, गोरखपुर, पटना, महू, सोलापुर, हरिद्वार, दौंड, संतरागांछी, डिब्रूगढ़, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, तिरुपति, काचीगुड़ा, हैदराबाद, गौहाटी कोयम्बटूर सहित कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएगी।