scriptIndian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने 15 एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ाए कोच, यहां देखें पूरी लिस्ट | Indian Railways: Railways added extra coaches in 15 trains | Patrika News
जयपुर

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने 15 एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ाए कोच, यहां देखें पूरी लिस्ट

Train News: रेलवे ने 15 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोडे़ हैं। इससे यात्रियों को लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी। जानें कौन-कौनसी ट्रेनों में बढ़ाए कोच?

जयपुरSep 20, 2024 / 10:09 am

Anil Prajapat

train

train

Jaipur News: जयपुर। रेलवे ने यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं। रेलवे ने 15 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोडे़ हैं। इससे यात्रियों को लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी। साथ ही ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस, अजमेर-अमृतसर-अजमेर, उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर,उदयपुर-शालीमार-उदयपुर, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर, दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट, बाड़मेर-यशवंतपुर-बाड़मेर, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर, यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर ट्रेन में अस्थायी तौर पर विभिन्न श्रेणी के कोच जोडे़ गए हैं।

यहां देखें पूरी लिस्ट

1. गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर रेलसेवा में 1 अक्टूबर से 2 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

2. गाड़ी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में 1 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
3. गाड़ी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 7 अक्टूबर से एवं कोलकाता से 10 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी इकोनामी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
4. गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 2 अक्टूबर से तथा अमृतसर से 3 अक्टूबर से से 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

5. गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 3 अक्टूबर से तथा अमृतसर से 4 अक्टूबर से 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
6. गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर रेलसेवा में उदयपुर से 5 अक्टूबर से तथा न्यू जलपाईगुडी से 7 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

7. गाड़ी संख्या 20971/20972, उदयपुर-शालीमार-उदयपुर रेलसेवा में उदयपुर से 5 अक्टूबर से तथा शालीमार से 6 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
8. गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में 1 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Weather Update: मानसून की विदाई या अभी और होगी बारिश, मौसम विभाग ने कर दी ये भविष्यवाणी

9. गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 2 अक्टूबर से तथा कोयम्बटूर से 5 अक्टूबर से 1 सैकेंड एसी व 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
10. गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 अक्टूबर से तथा दिल्ली कैंट से 3 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

11. गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट रेलसेवा में 2 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
12. गाड़ी संख्या 14806/14805, बाड़मेर-यशवंतपुर-बाड़मेर रेलसेवा में बाड़मेर से 3 अक्टूबर से एवं यशवंतपुर से 7 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

    13. अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर, यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर ट्रेन में अस्थायी तौर पर विभिन्न श्रेणी के कोच जोडे़ गए हैं।
    14. यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर ट्रेन में 10 अक्टूबर 2 साधारण कोच बढ़ाए जाएंगे।

    15. अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल ट्रेन में 6 अक्टूबर से 1 स्लीपर कोच बढ़ाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें

    Monsoon Update: पिछले 23 साल में सबसे देरी से 2013 में हुई थी मानसून की विदाई, इस बार कब?


    यह भी पढ़ें

    बड़े भाई ने की दिव्यांग भाई की हत्या, फिर हुआ

    ऐसा कि श्मशान में शव छोड़ भागे परिजन

      Hindi News/ Jaipur / Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने 15 एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ाए कोच, यहां देखें पूरी लिस्ट

      ट्रेंडिंग वीडियो