जयपुर जंक्शन पर चल रहे तकनीकी कार्य के कारण व्यापारी अपना सामान ट्रेनों से अन्य शहरों में नहीं भेज पा रहे हैं। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। दरअसल, जयपुर से ट्रेनों में बड़ी मात्रा में दूसरे शहरों में सामान भेजा और मंगवाया जाता है। जयपुर जंक्शन के यार्ड के लाइन संख्या एक पर वॉशेबल एप्रेन की मरम्मत हो रही है। इस कारण रेलवे ने 17 अगस्त से 13 सितम्बर तक जयपुर-पुणे-जयपुर ट्रेन, मथुरा-जयपुर-मथुरा ट्रेन व अजमेर- जयपुर-अजमेर ट्रेन का जंक्शन से संचालन आंशिक रूप से रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों का संचालन दुर्गापुरा, कनकपुरा व खातीपुरा स्टेशन तक हो रहा है। जबकि दुर्गापुरा, कनकपुरा व खातीपुरा स्टेशन पर पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम ही नहीं है। ऐसे में व्यापारी न तो जंक्शन से इन ट्रेनों में पार्सल व अन्य सामान भेज पा रहे हैं, न ही इन तीन स्टेशनों से उनका माल बाहर जा पा रहा है।
हमारी जिम्मेदारी नहींकुछ रेलवे जोन अधूरी जानकारी के कारण जयपुर-पुणे ट्रेन में जयपुर के लिए पार्सल बुक कर रहे हैं, लेकिन वह जयपुर पहुंच ही नहीं पा रहा है। इस बारे में रेलवे का तर्क है कि ट्रेन लेट हो सकती है। इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी।
लग सकता है थोड़ा समय – रेलवेउधर, जयपुर मंडल के रेलवे अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी कार्य के कारण छह ट्रेनें आंशिक रद्द हैं जबकि अन्य संचालित हो रही हैं। संभव है उनमें पार्सल लाने-ले जाने में थोड़ा समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें –
Indian Railway : रेलवे की नई डिवाइस RDAS रखेगा ड्राइवर पर नजर, अधिक पलक झपकाई तो खैर नहींयह भी पढ़ें –
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-बीकानेर पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया स्वागत, किया बड़ा ऐलान