विशेष रेलसेवा का गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई विस्तार
इसके अतिरिक्त गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक विशेष रेलसेवा का गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई विस्तार किया गया है।
राजस्थान में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गुवाहाटी- श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष रेलसेवा का गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई विस्तार किया जा रहा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने गुरुवार को बताया कि गाड़ी संख्या 05636, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक विशेष रेल सेवा 21, 28 अगस्त एवं 11 सितम्बर को गुवाहाटी से प्रस्थान करके गोगामेडी स्टेशन पर 23.01 बजे आगमन एवं 23.03 बजे प्रस्थान करेगी।
यह भी पढ़ें – Good News : सीएम भजनलाल की नई योजना, घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 10 हजार रुपए इन तीन दिन श्रीगंगानगर से ट्रेन संख्या 05635 करेगी प्रस्थान
कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05635, श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष रेल सेवा जो दिनांक 25 अगस्त, 1 और 15 सितम्बर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह स्टेशन पर शाम चार बजकर 45 मिनट पर आगमन एवं चार बजकर 47 मिनट पर प्रस्थान करेगी।