scriptइंडिया स्टोनमार्ट- 2024 विदेशी उद्यमियों को खूब लुभा रहा है इंडिया स्टोनमार्ट | India Stonemart is attracting a lot of foreign entrepreneurs | Patrika News
जयपुर

इंडिया स्टोनमार्ट- 2024 विदेशी उद्यमियों को खूब लुभा रहा है इंडिया स्टोनमार्ट

जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में 1 फरवरी से चल रहे इंडिया स्टोनमार्ट के 12वें संस्करण को देश के साथ—साथ विदेशी उद्यमियों को भी भा रहा है। विश्व के कई प्रमुख देशों के पत्थर उद्योग की नामी कम्पनियां, कंपनी समूह, स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन्स के प्रतिनिधि एवं खरीददार अपने उत्पादों की मार्केटिंग, प्रदर्शित करने अथवा व्यापारिक पूछताछ के लिए सात समंदर पार स्टोनमार्ट पहुंचे हैं।

जयपुरFeb 03, 2024 / 07:35 pm

Umesh Sharma

stone_mart.jpg

जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में 1 फरवरी से चल रहे इंडिया स्टोनमार्ट के 12वें संस्करण को देश के साथ—साथ विदेशी उद्यमियों को भी भा रहा है। विश्व के कई प्रमुख देशों के पत्थर उद्योग की नामी कम्पनियां, कंपनी समूह, स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन्स के प्रतिनिधि एवं खरीददार अपने उत्पादों की मार्केटिंग, प्रदर्शित करने अथवा व्यापारिक पूछताछ के लिए सात समंदर पार स्टोनमार्ट पहुंचे हैं।

देश की इस प्रमुख प्रदर्शनी में अपने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए इटली से आए मार्बल एंड ग्रेनाइट के प्रतिनिधि एंटोनिया डिमारिया ने कहा कि उनका व्यापारिक संगठन पत्थर उद्योग के पुराने संगठन में से एक है और वे अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए जयपुर आना पसंद करते हैं। क्योंकि विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थल होने से यहां व्यावसायिक दृश्टि से अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि हमारे उत्पाद निर्माण कार्यों के लिए उपयुक्त हैं। वहीं ईरान से आयी एक मार्बल कंपनी निदेशक महनाज़ हाजी अली ने बताया कि वे विगत 18 वर्षों से लगातार इसका हिस्सा बन रही हैं। वह स्टोनमार्ट में अपनी भागीदारी के लिए हमेशा उत्सुक रहती हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और यहां निर्माण एवं वाणिज्यिक गतिविधियों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत का महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र होने के नाते जयपुर के बाजार में काफी संभावनाएं हैं। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक दो वर्ष में होने वाली पत्थर उद्योग की देश की सबसे बड़ी प्रदर्शनियों में से एक इंडिया स्टोनमार्ट का 12वां संस्करण जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस एग्जीबिशन का आयोजन राजस्थान औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लि. (रीको), सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन (सी-डॉस) द्वारा फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से किया जा रहा है।

411 एग्जीबिटर्स ले रहे है हिस्सा

इस प्रदर्शनी में पत्थर उद्योग से संबधित विभिन्न हितधारक जैसे उत्पादक, निर्यातक-आयातक, उपभोक्ता एवं खरीददार, विशेषज्ञ, प्रौद्योगिकी प्रदाता, वास्तुकार, बिल्डर, डेवलपर, कॉरपोरेट आदि कुल 411 एग्जीबिटर्स भाग ले रहे हैं। जिनमें विभिन्न 9 देशों के 85 प्रतिभागी भी हैं। इनमें तुर्किए (तुर्की) से 68, ईरान एवं इटली से 5-5, अमेरिका से 2, वियतनाम, स्पेन, रूस, इथोपिया एवं चीन से एक-एक प्रतिनिधि हैं। इस आयोजन में 198 पत्थर उद्यमी, 195 टूल्स-मशीनरी उद्यमी, 18 संस्थागत व सेवा संबंधी एग्जीबिटर्स भाग ले रहे हैं। स्टोनमार्ट में गुजरात, ओडिशा, कर्नाटक एवं झारखंड राज्यों के मंडप के साथ ही ईरान, इटली और तुर्किए के पैवेलियन आकर्षण का केंद्र हैं।

Hindi News / Jaipur / इंडिया स्टोनमार्ट- 2024 विदेशी उद्यमियों को खूब लुभा रहा है इंडिया स्टोनमार्ट

ट्रेंडिंग वीडियो