जयपुर

लाइव फिंगर डिटेक्शन-ड्यूरस अलार्म फीचर्स से लैस स्टीलएज की सुरक्षा

स्टीलएज की स्थापना वर्ष 1932 में मुंबई के मझगांव में एक छोटे वर्कशॉप से हुई, जिसे ऑल्विन स्टील इक्विपमेंट कंपनी कहा जाता था। 1948 में इसका नाम बदलकर स्टीलएज रखा गया। अब यह कंपनी बैंकिंग, वित्तीय संस्थानों, ज्वैलर्स और कॉर्पोरेट ऑफिसों सहित विभिन्न क्षेत्रों को सुरक्षा समाधान प्रदान करती है।

जयपुरSep 21, 2024 / 10:47 pm

Gaurav Mayank

जयपुर। करीब 90 वर्षों पुरानी कंपनी स्टीलएज सुरक्षा और नवाचार के साथ फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस देता है। स्टीलएज ने मजबूत तिजोरियों से अत्याधुनिक सिक्योरिटी सॉल्यूशंस तक के मानक स्थापित किए हैं। स्टीलएज की स्थापना वर्ष 1932 में मुंबई के मझगांव में एक छोटे वर्कशॉप से हुई, जिसे ऑल्विन स्टील इक्विपमेंट कंपनी कहा जाता था। 1948 में इसका नाम बदलकर स्टीलएज रखा गया। अब यह कंपनी बैंकिंग, वित्तीय संस्थानों, ज्वैलर्स और कॉर्पोरेट ऑफिसों सहित विभिन्न क्षेत्रों को सुरक्षा समाधान प्रदान करती है। अब ये तिजोरियों, वॉल्ट्स, फायर कैबिनेट्स और स्ट्रॉन्ग रूम की सुविधा देता है।
BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाली पहली कंपनी

मार्केटिंग हेड और एशिया के प्रोडक्ट मैनेजमेंट अनिर्बान मुखुटी ने कहा कि स्टीलएज ने भारत में सबसे पहले फायर-रेसिस्टेंट रिकॉर्ड कैबिनेट्स और माइक्रो फायर कैबिनेट लॉन्च किए। इन उत्पादों के लिए इसे BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाली पहली कंपनी होने का गौरव भी हासिल है। गुजरात के हलोल स्थित इसकी सेफ स्टोरेज फैक्ट्री को दुनिया की सबसे बड़ी सेफ स्टोरेज फैक्ट्री का दर्जा प्राप्त है, जो इसके इनोवेशन और विकासशील सोच का प्रमाण है।
देश के बड़े शहरों में सुविधा

स्टीलएज का सर्विस सेंटर नेटवर्क देश के 10,000 से अधिक पिनकोड्स को कवर करता है, जिससे दूर-दराज़ क्षेत्रों में भी ग्राहकों को तेजी से डिलीवरी और इंस्टॉलेशन की सुविधा मिलती है। इन सर्विस सेंटरों पर असली स्पेयर पार्ट्स का उपयोग किया जाता है। स्टीलएज ने ऑफलाइन और ऑनलाइन मीडिया में ब्रांड निर्माण पर बड़ा निवेश किया है। बेंगलुरु, पटना, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, अंबाला, कोच्चि और औरंगाबाद जैसे शहरों में इसके ब्रांड स्टोर्स हैं, जहां ग्राहक उत्पादों का अनुभव कर सकते हैं। डिजिटल चैनलों के जरिए भी यह कंपनी ग्राहकों को सुरक्षा समाधान और मानकों पर जानकारी प्रदान करती है।
विकास और नवाचार

स्टीलएज के उत्पादों की जांच अंतरराष्ट्रीय और स्वतंत्र संस्थानों की ओर से की जाती है। ये BIS और यूरोपीय मानकों के अनुरूप होते हैं। स्टीलएज ने मॉड्यूलर वॉल्ट सॉल्यूशंस और बायोमेट्रिक सिक्योरिटी जैसे उन्नत तकनीकी समाधान भी अपनाए हैं, जिसमें लाइव फिंगर डिटेक्शन और ड्यूरस अलार्म जैसे फीचर्स शामिल हैं। स्टीलएज बैंकिंग, वित्तीय संस्थान, बुलियन हाउस, ज्वैलर्स, कॉर्पोरेट ऑफिस और हाई-रिस्क वाले क्षेत्रों सहित कई सेक्टर्स को सेवाएं देती रही हैं। कंपनी के प्रोडक्ट तिजोरियां, वॉल्ट्स, लॉकर्स, फायर कैबिनेट्स, स्ट्रॉन्ग रूम डोर्स, मॉड्यूलर वॉल्ट सॉल्यूशंस, सेफ डिपॉजिट लॉकर्स और स्ट्रॉन्ग रूम एसेसरीज़ शामिल हैं।

Hindi News / Jaipur / लाइव फिंगर डिटेक्शन-ड्यूरस अलार्म फीचर्स से लैस स्टीलएज की सुरक्षा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.