28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महावीर जयंती के अवकाश राज्य में 3 अप्रेल को, माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाओं की ति​थि भी बदली, अब इस दिन से शुरू

महावीर जयंती के अवकाश में बदलाव के कारण 3 अप्रेल को होने वाली राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं अब 4 अप्रेल 2023 को होंगी। इस दिन दसवीं कक्षा के गणित व बारहवीं कक्षा के कम्प्यूटर साइंस के पेपर होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
महावीर जयंती के अवकाश राज्य में 3 अप्रेल को, माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाओं की ति​थि भी बदली, अब इस दिन से शुरू

महावीर जयंती के अवकाश राज्य में 3 अप्रेल को, माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाओं की ति​थि भी बदली, अब इस दिन से शुरू

जयपुर। महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) के अवकाश में बदलाव के कारण 3 अप्रेल को होने वाली राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की दसवीं की परीक्षाएं अब 4 अप्रेल 2023 को होंगी। इस दिन दसवीं कक्षा (Rajasthan Board of Secondary Education 10th board exam) के गणित व बारहवीं कक्षा के कम्प्यूटर साइंस के पेपर होंगे। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट (Rajasthan Board of Secondary Education website) पर जारी कर दिया गया है।

माध्यमिक परीक्षा के तहत मूक बधिर व विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों को तृतीय भाषा से छूट होती है, लेकिन परीक्षार्थी स्वैच्छिक रूप से आवेदन पत्र में तृतीय भाषा, संस्कृत, उर्दू व पंजाबी विषय का चयन किया है तो ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा कार्यक्रम अनुसार 8 अप्रेल को प्रवेश पत्र के साथ संबंधित परीक्षा केन्द्र पर उपिस्थत होना होगा।

जेएनवीयू: बीए-बीएससी परीक्षा में शामिल होंगे करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर एवं सम्भाग के जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर तथा जैसलमेर जिलों के सम्बन्द्ध सभी महाविद्यालयों की बीए तथा बीएससी के नियमित, स्वयंपाठी, पूर्व एवं श्रेणी सुधार परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 5 अप्रेल से शुरू होगी। इसके प्रवेश पत्र विवि ने ऑनलाइन जारी कर दिए है। परीक्षा नियत्रंक प्रो. केआर गेनवा ने बताया कि बीए में 110247 परीक्षार्थी तथा बीएससी में 14608 परीक्षार्थी सहित कुल 124855 परीक्षार्थी इस वर्ष परीक्षा देंगे।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग