scriptखाद्य तेल का आयात शुल्‍क मुक्‍त किया, आपूर्ति सरल और पर्याप्त: निर्मला सीतारमण | Import of edible oil made duty free, supply easy and sufficient: Nirmala Sitharaman | Patrika News
जयपुर

खाद्य तेल का आयात शुल्‍क मुक्‍त किया, आपूर्ति सरल और पर्याप्त: निर्मला सीतारमण

पिछले साल से लगातार आयात को लगभग शुल्‍क मुक्‍त कर दिया गया है ताकि खाद्य तेल की आपूर्ति सरल हो

जयपुरFeb 20, 2023 / 04:38 pm

Narendra Singh Solanki

खाद्य तेल का आयात शुल्‍क मुक्‍त किया, आपूर्ति सरल और पर्याप्त: निर्मला सीतारमण

खाद्य तेल का आयात शुल्‍क मुक्‍त किया, आपूर्ति सरल और पर्याप्त: निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को जयपुर में आयोजित पोस्ट बजट सेशन कार्यक्रम में कहा कि खाद्य तेल के लिए पिछले साल से लगातार आयात को लगभग शुल्‍क मुक्‍त कर दिया गया है ताकि खाद्य तेल की आपूर्ति सरल हो और पर्याप्त हो। खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 11 महीने के निचले स्तर 5.88 प्रतिशत पर आ गई है। महंगाई नियंत्रण के लिए बहुत सारे कदम सरकार उठा रही है और लगातार इस पर ध्यान देते रहेंगे।
यह भी पढ़ें

दलहन बुवाई के लिए किसानों को प्रोत्साहन, ताकि उत्पादन बढ़े निर्मला सीतारमण

दलहन बुवाई के लिए किसानों को प्रोत्साहन

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को जयपुर में आयोजित पोस्ट बजट सेशन कार्यक्रम में कहा कि दलहन बुवाई के लिए किसानों को प्रोत्साहन दे रहे हैं, ताकि आने वाले समय, बुवाई के मौसम में भारत में दलहन का उत्पादन बढ़े। इस बीच अल्पकालिक कदमों के तहत जहां से भी हम आयात कर रहे हैं चाहे वह मसूर हो, मूंग हो या जो भी दलहन हो उसका आयात शुल्क घटाकर उसे हम सिंगल डिजिट में ले आए हैं या पूरी तरह से हटा दिया है, जिससे आयात सुविधाजनक व जल्दी और सस्ते में दलहन भारत में मिले।
यह भी पढ़ें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने CM गहलोत पर कसा तंज, कहा- राजस्थान में बहुत गड़बड़

ओल्ड पेंशन स्कीम बन सकती है मुसीबत निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कर्मचारियों का न्यू पेंशन स्कीम का पैसा लौटाने की मांग को गलत बताते हुए कहा कि कानूनी रूप से यह राशि कर्मचारियों की है। इसलिए नियोक्ता को वापस नहीं की जा सकती, जैसा अन्य कर्मचारी लाभ के मामलों में होता है। पुरानी पेंशन स्कीम में लागत भावी सरकारें स्वीकृत कर लेती हैं, इससे कल्याणकारी स्कीमों के लिए निधियों की उपलब्धता पर बुरा प्रभाव होता है। वर्तमान पीढ़ी को भावी पीढ़ियों की वित्तीय स्थिरता की कीमत पर फायदा मिल रहा है। यह नई पेंशन योजना कांग्रेस लेकर आई थी।
यह भी पढ़ें

निर्मला सीतारमण ने कहा, आरबीआई ने महंगाई रोकने के सभी जरूरी कदम उठाएं

स्टार्टअप पर कोई टैक्स नहीं, सिर्फ विदेशी निवेश पर नजर

सीतारमण ने कहा कि सरकार ने किसी भी स्टार्टअप के विदेशी निवेश पर टैक्स नहीं लगाया है, लेकिन अगर स्टार्टअप की वैल्यू से ज्यादा अगर उसमें निवेश हो रहा है, तो सरकार उस पर टैक्स लगाएगी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसी भी स्टार्टअप में अगर उसकी वैल्यू से ज्यादा का निवेश होता हैं, तो वह जांच करने वाली बात है। क्योंकि, हमने कई बार देखा है कि स्टार्टअप में विदेशी निवेश उसकी वैल्यू से कई गुना से भी ज्यादा होता है, जोकि की भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग की तरफ इशारा करता है। सरकार केवल उन्हीं स्टार्टअप पर टैक्स लगाने का फैसला किया है, जिनमें क्षमता से ज्यादा निवेश मिल रहा है, ताकि स्टार्टअप में किसी तरह की मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार का पैसा नहीं लगे।
यह भी पढ़ें

स्टार्टअप पर कोई टैक्स नहीं, सिर्फ विदेशी निवेश पर नजर, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा तो नहीं लगा

केंद्रीय वित्त मंत्री ने गहलोत पर कसा तंज

सीतारमण ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि यहां तो बहुत गड़बड़ है, पिछले साल का बजट इस साल पढ़ रहे हैं। मैं उनके लिए प्रार्थना करती हूं। मुख्यमंत्री पिछला बजट पढ़कर उसे डिब्बे में डाल दिया और जब दोबारा बजट पढ़ने की बारी आई तो, वहीं डिब्बा खोलकर बजट पढ़ दिया। यह एक बहुत बड़ी गड़बड़ है और मैं उनके लिए प्रार्थना करूंगी। सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार पर पूछे गए सवालों का सामना नहीं कर पाती है। पेट्रोल और डीजल को केन्द्र सरकार जीएसटी के दायरे में लाने को तैयार है, लेकिन देश की राज्य सरकारें इसे लागू करने में पीछे हट रही है।
https://youtu.be/jS-hqLukHUA

Hindi News / Jaipur / खाद्य तेल का आयात शुल्‍क मुक्‍त किया, आपूर्ति सरल और पर्याप्त: निर्मला सीतारमण

ट्रेंडिंग वीडियो