scriptWeather Update : IMD का नया अपडेट, आज इस संभाग में होगी बारिश, जानें इस सप्ताह के मौसम का हाल | IMD Weather Update On Western Disturbance Active Chandra Grahan Rain Alert And Weekly Weather Forecast | Patrika News
जयपुर

Weather Update : IMD का नया अपडेट, आज इस संभाग में होगी बारिश, जानें इस सप्ताह के मौसम का हाल

Weather Update : राजस्थान में अब मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज भी कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे। आंशिक चंद्र ग्रहण है, इसी बीच मौसम विभाग का नया अपडेट सामने आया है।

जयपुरOct 28, 2023 / 10:21 am

Akshita Deora

photo_6188109917559305902_x.jpg

weather update : राजस्थान में अब मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज भी कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे। आंशिक चंद्र ग्रहण है, इसी बीच मौसम विभाग का नया अपडेट सामने आया है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। बीकानेर संभाग और सीमावर्ती क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी की संभावनाभी जताई है और फिर 2 नवंबर तक मौसम में किसी प्रकार का परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा और आसमान साफ रहने की सम्भावना है।

यह भी पढ़ें

Weather Forecast : 24 घंटे में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोक्ष, आज से बदलेगा राजस्थान में मौसम, यहां होगी बारिश



वहीं आगामी 7 दिनों में राज्य में तापमान में विशेष उतार चढ़ाव होने की संभावना नहीं है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर नहीं होने से कोई नया मौसम तंत्र नहीं बनने के आसार है। जिससे मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। अगले सप्ताह से मौसम में बदलाव आने से सर्दी बढ़ने के आसार है।
यह भी पढ़ें

IMD Rain Alert: बढ़ती ठंड के बीच एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोक्ष, मौसम विभाग ने इन जिलों में दिया बारिश का अलर्ट




पिछले 24 घंटे में यहां रहा 15 डिग्री सेल्सियस से कम न्यूनतम तापमान
भीलवाड़ा – 14
अलवर – 12.6
सीकर – 12.2
डबोक – 14.2
अंता बारां – 13.9
जालोर – 14.9
फतेहपुर, सीकर – 14

Hindi News / Jaipur / Weather Update : IMD का नया अपडेट, आज इस संभाग में होगी बारिश, जानें इस सप्ताह के मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो