scriptWeather Update: मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, राजस्थान में शीतलहर के साथ शीतदिन का अलर्ट | IMD Weather Latest update cold day alert with cold wave in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather Update: मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, राजस्थान में शीतलहर के साथ शीतदिन का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में रात के साथ दिन भी सर्द हो रहे हैं। शीतलहर के साथ शीत दिन का भी अलर्ट जारी किया जा रहा है। राज्य में बुधवार को भी अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर में शीतदिन दर्ज किया गया।

जयपुरJan 17, 2024 / 08:37 pm

Kamlesh Sharma

weather_update_1.jpg

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में रात के साथ दिन भी सर्द हो रहे हैं। शीतलहर के साथ शीत दिन का भी अलर्ट जारी किया जा रहा है। राज्य में बुधवार को भी अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर में शीतदिन दर्ज किया गया। राज्य में सबसे अधिक दिन के तापमान में नौ डिग्री तक गिरावट देखी गई है। पिलानी में मंगलवार को दिन का तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

यह गिरकर बुधवार को 14.3 डिग्री पर आ गया। इसी प्रकार बीकानेर में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को यह गिरकर 17 डिग्री पर आ गया। करौली में तीन, फतेहपुर में दो, सवाईमाधोपुर में पांच, संगरिया में तीन, अंता बारां में चार, गंगानगर में पांच, चूरू में तीन, कोटा में तीन डिग्री तक गिरावट दिन के तापमान में देखी गई है। प्रदेश में बुधवार को चूरू, श्रीगंगानगर में शीतलहर चली। इसी के साथ कई जिलों में कोहरे का प्रकोप रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में माइनस दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शीतलहर और शीतदिन का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर में गुरुवार को शीतदिन और श्रीगंगानगर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश में पूर्वी हवाओं के प्रभाव से पूर्वी, उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में अगले दो-तीन दिन घना कोहरा छाने की आशंका है। शेखावाटी व आस पास के क्षेत्र में अगले दो तीन दिन न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट आ सकती है। अगले एक सप्ताह प्रदेश में मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा।

यह रहा न्यूनतम तापमान

जगह : न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
माउंट आबू : माइनस दो
अलवर : 4.5
पिलानी : 5.6
गंगानगर : 5.5
संगरिया : 5.8

https://youtu.be/mU3YOodsdxA

Hindi News/ Jaipur / Weather Update: मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, राजस्थान में शीतलहर के साथ शीतदिन का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो