scriptIMD Weather Alert: मौसम पर आया नया ALERT, अगले 3 दिनों तक झमाझम बरसेंगे मेघ | IMD Weather Forecast Monsoon System Active For Heavy Rainfall Weather Update Today | Patrika News
जयपुर

IMD Weather Alert: मौसम पर आया नया ALERT, अगले 3 दिनों तक झमाझम बरसेंगे मेघ

IMD Weather Alert: राजस्थान में मानसून ने अपना जमकर असर दिखा रहा है।

जयपुरJul 20, 2023 / 05:41 pm

Nupur Sharma

photo_2023-07-20_17-37-59.jpg

IMD Weather Alert: राजस्थान में मानसून ने अपना जमकर असर दिखा रहा है। कई जिलों में भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें

पिकनिक मना रहे युवक की आई मौत, मातम में बदली खुशियां, ये रहा बड़ा कारण

मौसम विभाग के मुताबिक पाली, जयपुर,अजमेर, नागौर, में भी अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर एक-दो बार भारी बारिश होने की संभावना है। हवा की तेज़ गति (30-40 KMPH) के कारण कच्चे मकानों की कीमतें गिर सकती हैं। इसके साथ ही पावर जनरेटर, बिजली आदि को भी नुकसान हो सकता है। कुछ जगहों पर जलजमाव भी हो सकता है। इसके साथ ही विभाग ने राजसमंद, भीलवाड़ा, करौली, धौलपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, नागौर जिलों में हलकी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

https://twitter.com/IMDJaipur/status/1681988839785783296?ref_src=twsrc%5Etfw

अगले दो दिन का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 22 जुलाई को हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों में तथा बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर एवं पाली में अत्यधिक भारी वर्षा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 23 जुलाई को अजमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें

जोगेंद्र ठाकुरवास हत्याकांड: मृतक के परिवार के लिए सोशल मीडिया से जुटाई मदद, 3 घंटे में मिले लाखों रुपए

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

https://youtu.be/iNMftXiGKH4

Hindi News / Jaipur / IMD Weather Alert: मौसम पर आया नया ALERT, अगले 3 दिनों तक झमाझम बरसेंगे मेघ

ट्रेंडिंग वीडियो