scriptRajasthan में भी कहर बरपाएगा Biparjoy Cyclone! इन जिलों में Red Alert, तो यहां छुट्टी घोषित | IMD Weather Forecast: Cyclone Biparjoy Effect in Rajasthan Weather, Four Days Red Alert | Patrika News
जयपुर

Rajasthan में भी कहर बरपाएगा Biparjoy Cyclone! इन जिलों में Red Alert, तो यहां छुट्टी घोषित

Rajasthan Weather Update: मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार चक्रवात का असर 15 जून से शुरू होगा, जो 19 जून तक बना रह सकता है। ज्यादा असर 16 -18 जून तक दिखाई देगा। इसमें भी 16 व 17 जून को जोधपुर, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

जयपुरJun 15, 2023 / 11:35 am

Amit Vajpayee

rajasthan weather

Rajasthan Weather Update: मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार चक्रवात का असर 15 जून से शुरू होगा, जो 19 जून तक बना रह सकता है। ज्यादा असर 16 -18 जून तक दिखाई देगा। इसमें भी 16 व 17 जून को जोधपुर, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

इन जिलों के लिए Biparjoy Cyclone का अलर्ट
15 जून : अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर।

यह भी पढ़ें

120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से राजस्थान की ओर बढ़ रहा तूफान…इन 15 जिलों में भयंकर आंधी, तूफान, बारिश का Alert



16 जून : बाड़मेर व जालोर के लिए रेड अलर्ट जारी है। जैसलमेर, जोधपुर, पाली, और जालोर के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। बीकानेर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

https://twitter.com/IMDJaipur/status/1668910905424502785?ref_src=twsrc%5Etfw
17 जून : बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर और पाली के लिए रेड अलर्ट। जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही के लिए ऑरेंज अलर्ट। चूरू, सीकर, जयपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

18 जून- नागौर, अजमेर, जयपुर, टोंक और सवाई माधोपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जोधपुर, चूरू, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, अलवर, करौली जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

बस इतनी देर में शुरु होने वाली है मूसलाधार बारिश, इतने जिलों के लिए Orange Alert जारी


52 टीम तैनात
राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) की प्रदेश में आठ कंपनियां है। सभी संभाग मुख्यालयों पर एक-एक कंपनी तैनात है। 12-12 जवानों की 52 टीम बनाकर बांसवाड़ा, जालौर, सिरोही, पाली, उदयपुर के कोडड़ा व सलुंबर और डूंगरपुर में तैनात की गई है।

13 जिलों में सक्रिय रहेंगे आपदा मित्र समूह
प्रदेश के अजमेर, अलवर, बाड़मेर, बीकानेर, भरतपुर, जालोर, जोधुपर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, नागौर, पाली एवं सिरोही जिले में आपदा मित्र समूहों को भी सक्रीय किया गया है।

बाड़मेर में 16 व 17 जून को मनरेगा श्रमिकों का अवकाश
बाड़मेर. बिपरजॉय तूफान को देखते हुए मनरेगा के तहत संचालित किसी भी कार्य पर 16 व 17 जून को श्रमिकों का अवकाश रहेगा। जिला परिषद सीईओ ने बताया कि उक्त तिथियों के स्थान पर 22 व 29 जून को श्रमिकों का नियोजन किया जाएगा।
सीएम ने कई जिलों में सरकारी अफसरों की छुट्टियां, खासतौर पर प्रशासनिक काम से जुड़े अफसरों और कार्मिकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की कंपनियों को तैनात किया गया है।

https://youtu.be/P3lHKwOSMB8

Hindi News / Jaipur / Rajasthan में भी कहर बरपाएगा Biparjoy Cyclone! इन जिलों में Red Alert, तो यहां छुट्टी घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो