कोहरा – धुंध करेगा आम आदमी को परेशान
जयपुर, अलवर, कोटा, बूंदी, जैसलमेर सभी जिलों में न्यूनतम तापमान नीचे गया है। माउंट आबू समेत कुछ इलाकों में पारा सबसे ज्यादा गिरा है। आने वाले दिनों में दिसम्बर माह में कोहरा—धुंध आम आदमी को परेशान करेगा।
यह भी पढ़ें – Weather Update : राजस्थान में सर्दी का सितम जारी, Photo में देखें मनमोहक दृश्य
कल कैसा रहेगा जयपुर का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की पूरी संभावना है। शाम 5.15 पर यहीं तापमान दर्ज किया गया। वैसे अगर पूरे दिन की बात करें तो सुबह कुछ ठंड महसूस की गई पर सुबह 10 बजे के बाद मौसम लगातार गरम होता रहा। उम्मीद की जा रही है कि कल रविवार को भी मौसम लगभग आज शनिवार की तरह रहेगा।
जैसलमेर में अब चुभने लगी सर्द हवाएं
सरहदी जैसलमेर जिले में अब सर्द हवाएं चुभन देने लगी है। गत एक सप्ताह से चल रहे सर्दी के सितम ने आमजन की दिनचर्या को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। सर्द हवाओं का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। दिन में भी सर्दी का असर होने लगा है।
यह भी पढ़ें –
Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, शुरू होने वाली है कड़ाके की सर्दी