scriptIMD Weather Alert: अगले 3 घंटे में राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश, तूफान के खतरे को दिखते हुए बाजार बंद | imd weather alert heavy rain alert next 3 hour in rajasthan meteorological department issued rain alert | Patrika News
जयपुर

IMD Weather Alert: अगले 3 घंटे में राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश, तूफान के खतरे को दिखते हुए बाजार बंद

IMD Weather Alert : राजस्थान में बिपरजॉय की दस्तक किसी समय हो सकती है। इससे पहले तूफान के असर से मौसम बदल गया। बाड़मेर, पाली, बीकानेर, बारां और जालोर सहित कई जगह पर झमाझम बारिश दौर जारी है।

जयपुरJun 16, 2023 / 03:41 pm

Kamlesh Sharma

rain_1.jpg

IMD Weather Alert : राजस्थान में बिपरजॉय की दस्तक किसी समय हो सकती है। इससे पहले तूफान के असर से मौसम बदल गया। बाड़मेर, पाली, बीकानेर, बारां और जालोर सहित कई जगह पर झमाझम बारिश दौर जारी है। बीती रात से अब तक देखें तो जालोर के चितलवाना में 75 एमएम, बाड़मेर के धोरीमन्ना में 60 एमएम, गुढ़ामलानी में 31 एमएम जबकि सिरोही के सुमेरपुर और शिवगंज में 25-25 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए राजस्थान के चार जिलों में ऑरेंज तथा नौ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि बिपरजॉय राजस्थान में बाड़मेर और जालोर के रास्ते किसी भी समय प्रवेश कर सकता है।

अगले तीन घंटें में यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभान ने राजस्थान के कुछ जिलों में अगले तीन घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, चूरु, भरतपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी जिले में हल्की बारिश और आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें

Cyclone Biparjoy Update: राजस्थान में बिपरजाॅय से पहले बड़ा बदलाव, अजमेर रेड अलर्ट से हुआ बाहर

बाड़मेर में तूफानी बारिश, साचौर में बाजार बंद
बाड़मेर में तूफानी बारिश का दौर जारी है। जिले में कई स्थानों पर बारिश झमाझम बारिश हुई। वहीं जालोर जिले के साचौर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को दिखते हुए बाजार बंद हो गया। निजी बसें बंद हो गई। बूंदी में भी तेज बारिश का दौर जारी है। बीकानेर की बात करें तो बिपरजॉय का असर दिखने लगा है। शहर में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगी है।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
16 जून को बाड़मेर व जालोर में रेड अलर्ट, जैसलमेर, जोधपुर, पाली और सिरोही में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर जिले में यलो अलर्ट रहेगा।

17 जून को बड़मेर, जोधपुर, जालोर और पाली में रेड अलर्ट, नागौर, जैसलमेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, टोंक में ऑरेंज अलर्ट और बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में यलो अलर्ट रहेगा।

18 जून को अजमेर के कुछ स्थानों, नागौर, सीकर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर में ऑरेंज अलर्ट और जयपुर, जोधपुर, चूरू, दौसा, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में यलो अलर्ट रहेगा।

https://youtu.be/TBznNxZ_3nI

Hindi News / Jaipur / IMD Weather Alert: अगले 3 घंटे में राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश, तूफान के खतरे को दिखते हुए बाजार बंद

ट्रेंडिंग वीडियो