IMD Yellow Alert: राजस्थान में मानसून का ब्रेक जल्द ही हटने वाला है। इस बीच मौसम के करवट बदलने के संकेत मिल रहे है। बुधवार को सुबह से ही कई जिलों में हल्की बारिश शुरू हुई और कई जिलों में बादल छाए रहे।
जयपुर•Aug 16, 2023 / 07:24 am•
Akshita Deora
IMD Yellow Alert:राजस्थान में मौसम के करवट बदलने के संकेत मिल रहे है। बुधवार सुबह से ही कई जिलों में हल्की बारिश शुरू हुई और कई जिलों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग की माने तो 20 अगस्त से मौसम फिर बदलेगा और अच्छी बारिश होने की संभावना है, वहीं IMD ने सुबह-सुबह 11 जिलों के लिए 10 बजे तक का येलो अलर्ट जारी किया है।
इन 11 जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के येलो अलर्ट में अगले तीन घंटे में जयपुर, अलवर, भरतपुर, टोंक, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, झुंझुनू, सीकर, चूरू और धौलपुर जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
राजस्थान में 20 अगस्त से सक्रिय होगा मानसून
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी में शिफ्ट हो गई है, जिसके कारण उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो रही है। 20 अगस्त के आसपास ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति में आ जाएगी। उसके बाद ही राजस्थान में बारिश होगी। तब तक राज्य में मानसून की स्थिति सामान्य रहेगी।
Hindi News / Jaipur / IMD Rain Alert : मौसम विभाग का नया अलर्ट, अगले 3 घंटे में इन 11 जिलों में होगी बारिश