जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व और थाना बजाज नगर, जवाहर नगर मालवीय नगर और थाना खोह नागोरियान की अवैध गांजा और अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई।
जयपुर•Oct 18, 2023 / 08:25 pm•
Lalit Tiwari
अवैध शराब और गांजा पकड़ा, चार गिरफ्तार
जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व और थाना बजाज नगर, जवाहर नगर मालवीय नगर और थाना खोह नागोरियान की अवैध गांजा और अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई। बजाज नगर थाना इलाके में पुलिस ने कार्रवाई कर मेहन्दवास टोंक हाल सुदर्शन सिटी सांगानेर निवासी श्रवण सांसी को गिरफ्तार कर 91 ग्राम गांजा और बिक्री की राशि 9590 रुपए जब्त किए। पुलिस ने परिवहन के लिए काम में ली गई स्कूटी को भी जब्त कर लिया। मालवीय नगर थाना इलाके में झालाना ग्राम कच्ची बस्ती मालवीय नगर निवासी बबलू सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से दो पेटी अंग्रेजी और देशी शराब जब्त की गई। इसी तरह जवाहर नगर थाना इलाके में जवाहर नगर निवासी बबलू सांसी को गिरफ्तार कर 4 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब जब्त की गई। खोह नागोरियान थाना इलाके में रैगरो का मोहल्ला खोह नागोरियान निवासी पूरण सांसी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाना सांगानेर और गांधी नगर में दो स्थाई वारंटी का निस्तारण किया गया।
Hindi News / Jaipur / अवैध शराब और गांजा पकड़ा, चार गिरफ्तार