यह भी पढ़ें: बेमौसम बारिश से जीरा महंगा, इस साल 5.80 लाख टन उत्पादन का अनुमान
सोना अब तक सबसे महंगा
जयपुर सर्राफा बाजार कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि वायदा बाजार हो या फिर हाजिर बाजार सोना अब तक के सबसे महंगे भाव पर बिक रहा है। दरअसल, अमेरिका में रोजगार के खराब आंकड़ों से इंटरनेशनल मार्केट में कॉमैक्स पर सोना तेजी से यह उछाल आया है। सर्राफा बाजार में लोग अपना पुराना सोना बेचकर मुनाफावसूली भी कर रहे है।
यह भी पढ़ें : मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन, फिर भी दामों में दस रुपए प्रति किलो की तेजी
एक दिन में बिक जाता है 50 करोड़ का सोना
मित्तल के मुताबिक, जयपुर में एक दिन में 75 से 85 किलो सोना बिक जाता है, जिसकी कीमत 50 करोड़ के आसपास बैठती है। दोनों कीमती धातुओं के दामों में मौजूदा तेजी के बावजूद खरीदारों की तादाद कम नहीं हुई है।