scriptमेयर—अतिरिक्त आयुक्त विवाद, जवाबी कार्रवाई की तैयारी में मेयर, डिप्टी मेयर बोले, जांच में हो जाएगा सब साफ | Heritage Nagar Nigam Jaipur Mayor Munesh Gurjar Dharna Vivad | Patrika News
जयपुर

मेयर—अतिरिक्त आयुक्त विवाद, जवाबी कार्रवाई की तैयारी में मेयर, डिप्टी मेयर बोले, जांच में हो जाएगा सब साफ

Heritage Nagar Nigam Jaipur: नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त राजेन्द्र वर्मा की ओर से मेयर—डिप्टी मेयर सहित पार्षदों के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद अब मेयर मुनेश गुर्जर ने भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

जयपुरJun 29, 2023 / 10:42 am

Girraj Sharma

मेयर—अतिरिक्त आयुक्त विवाद, जवाबी कार्रवाई की तैयारी में मेयर, डिप्टी मेयर बोले, जांच में हो जाएगा सब साफ

मेयर—अतिरिक्त आयुक्त विवाद, जवाबी कार्रवाई की तैयारी में मेयर, डिप्टी मेयर बोले, जांच में हो जाएगा सब साफ

जयपुर। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त राजेन्द्र वर्मा की ओर से मेयर—डिप्टी मेयर सहित पार्षदों के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद अब मेयर मुनेश गुर्जर ने भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। इस मामले में अब मेयर भी केस दर्ज करवा सकती है। इसे लेकर कानूनी राय लेना शुरू कर दिया है।

मेयर मुनेश गुर्जर का कहना है कि मामले को देख रहे है, किस—किस के नाम से एफआईआर दर्ज करवाई गई है, इसे लेकर वकीलों से राय लेकर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। उधर, मामले को लेकर फिर से मेयर— अतिरिक्त आयुक्त विवाद ने पकड़ा तूल पकड़ता जा रहा है। मेयर—डिप्टी मेयर सहित कांग्रेसी पार्षदों में आक्रोश है।

इस मामले को लेकर डिप्टी मेयर असलम फारूखी का कहना है कि जांच में दूध का दूध और पानी का पानी सब साफ हो जाएगा। कौन झूठा है, यह समाने आ जाएगी, जब कोई आदमी 5 दिन बाद केस दर्ज करवाता है, गलत इरादा है। हमारे पास भी वीडियो है, सब जांच हो जाएगी। आरोप झूठे है। हमने सरकार को लिखकर दे दिया है, इस मामले की सरकार जांच करवा रही है।

Hindi News / Jaipur / मेयर—अतिरिक्त आयुक्त विवाद, जवाबी कार्रवाई की तैयारी में मेयर, डिप्टी मेयर बोले, जांच में हो जाएगा सब साफ

ट्रेंडिंग वीडियो