बारिश के चलते मौसम में ठंडक होने से लोगों को गर्मी (
Jaipur Weather Updates ) से राहत मिली। वहीं दूसरी ओर बारिश लोगों के लिए राहत के साथ आफत भी लाई। बारिश का पानी सड़कों पर भर गया और सभी नाले उफान पर आ गए। जिससे सडक़ों पर पानी का दरिया बहने लगा। मानों कुछ समय के लिए जन-जीवन थम सा गया हो। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। वहीं स्कूल और कॉलेज की छुट्टी का समय होने से घरों को जाने वाले स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर पानी भरने से शहर में कई जगह यातायात जाम की स्थिती बन गई। जाम के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जेएलएन मार्ग पर मोतीडूंगरी के सामने, ओटीएस चौराहा, गोपालपुरा बाईपास, टोंक फाटक सहित शहर में कई जगह जाम की स्थिती बन गई।
अगले
48 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग (
IMD ) ने अगले 48 घंटे में अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़ और सीकर के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हरियाणा के उत्तरी इलाकों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से उत्तर पूर्वी राज्यों में मौसम तंत्र (
Moonsoon 2019 in Rajasthan ) अगले दो तीन दिन सक्रिय रहने और बारिश होने ( Heavy Rain in Rajasthan ) की संभावना है।