मौसम वैज्ञानिकों ( Rajasthan Weather Forecast ) के अनुसार हरियाणा के उत्तरी इलाकों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से उत्तर पूर्वी राज्यों में मौसम तंत्र अगले दो तीन दिन सक्रिय रहने और जोरदार बारिश होने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश के पूर्वी भागों में घने बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में पूर्वी राजस्थान के सात जिलों में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़ और सीकर के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
बीते 24 घंटे में कोटा, उदयपुर और जोधपुर में छितराई बारिश हुई। राजधानी जयपुर में दिन व रात में पारा स्थिर रहा लेकिन गर्मी और उमस के तेवर तीखे बने रहे हैं। आज सुबह छह बजे शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर में दिन में पारा 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ। सलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आस पास रेकॉर्ड होने पर गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं।