scriptराजस्थान में भारी बारिश से जल प्रलय, चाकसू में टूटे बांध और तालाब, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त | Heavy Rain Effects in Rajasthan : Dam Broken in Chaksu, Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में भारी बारिश से जल प्रलय, चाकसू में टूटे बांध और तालाब, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

Dam Broken Due to Heavy Rain in Rajasthan : राजस्थान में लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश का दौर जारी रहा। कई जगह बारिश कहर ( Rain Effect in Rajasthan ) बनकर बरसी। Heavy Rain से कई Dam, तालाब और एनिकेट के टूटने ( Dam Broken in Rajasthan ) का सिलसिला शुरु हो गया। Rajasthan में IMD ने अगले 24 घंटे में मेघगर्जना के साथ एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश ( Heavy rain warning in Rajasthan ) होने की संभावना जताई है।

जयपुरJul 27, 2019 / 09:52 pm

rohit sharma

heavy rain

राजस्थान में भारी बारिश का कहर, चाकसू में टूटे बांध और तालाब, जनजीवन अस्त व्यस्त

जयपुर/चाकसू। राजस्थान में लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश ( heavy rain in Rajasthan ) का दौर जारी रहा। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश ( Rain in Jaipur ) से मौसम खुशनुमा हुआ। वहीं, कई जगह बारिश कहर बनकर बरसी। बारिश से कई बांध, तालाब और एनिकेट के टूटने ( Dam Broken in Rajasthan ) का सिलसिला शुरु हो गया।
वहीं, चाकसू के भोज्याडा गांव में बांध व तालाब टूटने ( Dam Broken ) की सूचना है। क्षेत्र में बांध टूटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बता दें कि भोज्याडा गांव स्थित बांध एवं तालाब ( Bhojiyada village Dam Broken ) भारी वर्षा के कारण टूट गए जिससे गांव का संपर्क आसपास के क्षेत्र से कट गया। गांव के रास्ते चारों ओर से बंद हो गए और हर तरफ पानी ही पानी हो गया। पानी खेतों में घुसने लगा जिससे गांव की सारी फसलें खराब हो गई। इस दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बांध टूटने की सूचना प्रशासन को दी गई। जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव मौके पर पहुंचे और बांध का मौका मुआयना किया। इससे पहले ग्राम पंचायत स्तर पर ही लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। बांध टूटने से स्कूल, आंगनवाड़ी सहित कई घरों में पानी घुस गया।
भारी बारिश से चाकसू क्षेत्र में हालात बिगड़ गए। बारिश से चाकसू में गोलीराव तालाब में तीन जगह सुराग हो गया। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सुराग बंद करने का काम किया। क्षेत्र के रावता वाला बांध, भोज्याडा वाला बांध टूटने से आधा दर्जन कॉलोनियां जलमग्न हो गई।
weather
नदी नाले उफान पर, जनजीवन अस्त व्यस्त

राजधानी जयपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में तीन दिन से हो रही जोरदार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं तो कई गावों का आवागमन ठप हो गया है। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों के घरों में पानी भरने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Heavy rain
मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट

राजस्थान में मौसम विभाग ( IMD alert ) ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। अगले 24 घंटे में मेघगर्जना के साथ एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के बारां, भीलवाड़ा, बाांसवाडा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, सवाई माधोपुर, उदयपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर में अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में भारी बारिश से जल प्रलय, चाकसू में टूटे बांध और तालाब, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

ट्रेंडिंग वीडियो