जयपुर

राजस्थान में यहां मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुए कई इलाके, आज यहां भारी बारिश की संभावना, सतर्क रहने के निर्देश

Heavy Rain Alert in Rajasthan: राजस्थान में मानसूनी ( Monsoon 2019 ) बादलों की मेहरबानी का दौर लगातार जारी है। कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला चला, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए। मौसम विभाग ( IMD ) ने एक बार फिर से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ( Rain in Rajasthan ) की चेतावनी दी है…

जयपुरAug 05, 2019 / 11:53 am

dinesh

Heavy rain alert : 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

जयपुर। राजस्थान में मानसूनी ( monsoon 2019 ) बादलों की मेहरबानी का दौर लगातार जारी है। जिसके चलते रविवार को भी कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला चला, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए। वहीं मौसम विभाग ( IMD ) ने एक बार फिर से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ( heavy rain alert in rajasthan ) की चेतावनी दी है। विभाग ने बांसवाड़ा, डूंगरपुर, अलवर, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, सिरोही, करौली, आदि जिलों में 8 अगस्त तक भारी बरिश की चेतावनी दी है। वहीं उत्तराखंड, पंजाब, और महाराष्ट्र में गरज-चमक के साथ तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
 

आज यहां भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 5 अगस्त को एक दो स्थानों पर जहां भारी बारिश की संभावना है, उससे बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर एवं पाली जिलें प्रभावित हो सकते है।
 

यहां 48 घंटों में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आगामी अड़तालीस घंटों में राज्य के एक दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना है जिससे करीब दो दर्जन जिले प्रभावित हो सकते हैं, इनमें भरतपुर, बूंदी़, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, सिरोही, प्रतापगढ़, सीकर, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक एवं उदयपुर शामिल है।
 

यहां मूसलाधार, 5 इंच बारिश ( Heavy Rain in Banswara )
बांसवाड़ा में रविवार को दोपहर बाद करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। बागीदौरा में सर्वाधिक 125 मिमी और भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में सवा इंच बारिश दर्ज की गई। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार जगपुरा में 62, घाटोल में 60, अरथूना व भूंगड़ा में 32-32 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई। शनिवार शाम 7 बजे तक माही बांध का जलस्तर 274.15 मीटर था, जो रविवार सुबह 8 बजे तक बढकऱ 274.20 मीटर हो गया है। इधर, राजधानी जयपुर में दिनभर बादलों की लुकाछिपी रही और देर शाम शहर के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई।

यहां ये रहेगा मौसम का हाल
– तेज बारिश की संभावना : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
– जारी रहेगी बारिश : पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार तक तेज बारिश की संभावना। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ विदर्भ में भी इस हफ्ते बारिश जारी रहेगी।
– जैसलमेर सबसे गर्म : 39.4 डिग्री तापमान के साथ राजस्थान का जैसलमेर शहर सबसे गर्म।
– अलट…र्अरब सागर, दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी में 40 से 50 प्रति किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में यहां मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुए कई इलाके, आज यहां भारी बारिश की संभावना, सतर्क रहने के निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.