मानसून के एक बार फिर से सक्रिय होने के बाद मौसम विभाग ने आज गुरूवार को प्रदेश के चार जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली और दौसा में भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रशासन ने भी भारी बारिश की आशंका को देखते हुए लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए है।
वहीं मौसम विभाग ने 26 जुलाई शुक्रवार से जयपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार जयपुर सहित भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, सवाईमाधोपुर, बारां, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ में 26 तारीख को भारी बारिश हो सकती है।
राजधानी में बुधवार को देर रात तक राहत बरसी जो सुबह तक जारी है। राजधानी में बुधवार को बारिश का इंंतजार आखिर खत्म हुआ और 18 दिन बाद मानसून फिर सक्रिय नजर आया। दोपहर 3 बजे बारिश हुई और बादल घंटेभर तक जयपुर के कई इलाकों में बरसे। इस दौरान 27.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। रात 11.30 बजे तक 45.4 एमएम बारिश दर्ज हुई। सावन के सात दिन निकलने के बाद हुई इस पहली बारिश से शहर में कई जगह सडक़ें लबालब हो गईं। लोगों को गर्मी से राहत मिली। बता दें कि प्रदेश में मानसून 2 जुलाई को आ गया था। इसके बाद 6 जुलाई को राजधानी में मानसून ने दस्तक दी थी। इस दौरान 71 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। इसके बाद बारिश नहीं हुई। 18 दिन तक गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। मंगलवार रात भी गर्मी ने खासा परेशान किया और पारा 30.3 डिग्री दर्ज हुआ। सोमवार रात पारा 27.4 डिग्री था। बुधवार दिन में भी गर्मी और उमस के बीच लोग दिनभर पसीने से तरबतर रहे।
जयपुर में सावन की पहली अच्छी बारिश हुई। दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे से एक घंटे तक शहर के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश तो कुछ में हल्की बारिश का दौर चला। इस दौरान दो घंटे में पारा 9 डिग्री सेल्सियस गिरा। इसके बाद शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा। जयपुर में रात 11:30 बजे तक 45.5 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई। अलवर व सीकर में भी राहत की रिमझिम हुई।