scriptRape : चोरी करने आया, लेकिन करके चला गया बलात्कार, अब पुलिस तलाश रही बदमाश को…. | He came to steal but raped her and went away, the victim is 19 years old, now the police is searching for the culprit | Patrika News
जयपुर

Rape : चोरी करने आया, लेकिन करके चला गया बलात्कार, अब पुलिस तलाश रही बदमाश को….

आरोपी ने घर में सो रही एक युवती के साथ बलात्कार भी किया।

जयपुरNov 09, 2024 / 12:42 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। चोरी करने के लिए आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी ने घर में सो रही एक युवती के साथ बलात्कार भी किया। मामला सीकर का है। जहां ग्रामीण क्षेत्र में 19 साल की युवती के घर में घुसकर जेवरात चोरी करने और उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवती ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि मोहनलाल नाम के शख्स ने उसके घर में घुसकर नगदी रुपए और जेवरात चुरा लिए। साथ ही युवती के साथ रेप भी किया। इसके बाद मनीष नाम के युवक ने भी उसका किडनैप किया और सांवरमल ने युवती के साथ रेप करने की कोशिश की। आरोपियों ने यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
अब पुलिस ने रेप, एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच दांतारामगढ़ के कार्यवाहक सीओ अजीतपाल कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / Rape : चोरी करने आया, लेकिन करके चला गया बलात्कार, अब पुलिस तलाश रही बदमाश को….

ट्रेंडिंग वीडियो