मृतक युवक मनदीप के चाचा हवा सिंह ने हरियाणा से आकर इस मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस को बताया गया कि 22 साल के मनदीप और शादीशुदा महिला राजबाला के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो पक्षों को कई बार पंचायत ने समझाया भी था, लेकिन उसके बाद भी दोनो का मिलना जारी थी। हवासिंह ने पुलिस को बताया कि भतीजा मनदीप काफी समय से हनुमानगढ के ही एक गांव में अपनी बुआ के पास रह रहा था।
यह भी पढ़ें:
शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, कुछ देर में आई मौत की खबर, लाश की हालत देखकर पुलिस भी रह गई दंग मनदीप को बुधवार रात राजबाला ने फोन किया और मिलने के लिए बुलाया। मनदीप पहुंचा तो वहां पर उसे राजबाला मिली, अपने साथ कमरे में ले गई। वहां परिवार के लोगों ने उसे दूसरे कमरे में बंद कर दिया और डंडों से अधमरा होने तक पीटा। उसके बाद इसकी जानकारी जैसे तैसे पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी जान चली गई। मनदीप के परिवार को इसकी जानकारी पुलिस ने दी और अब हत्या का केस दर्ज कराया गया है। मनदीप काफी समय से हनुमानगढ के ही एक गांव में अपनी बुआ के पास रह रहा था।