scriptWeather News : राजस्थान में अचानक बदला मौसम, यहां बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि | Hailstorm along with rain in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather News : राजस्थान में अचानक बदला मौसम, यहां बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

Weather News : राजस्थान में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार को कई जिलों में देखने को मिला। इसके असर से बीकानेर जिले छतरगढ़ में बारिश के साथ ओले गिरे।

जयपुरOct 09, 2024 / 10:00 pm

Kamlesh Sharma

rain in rajasthan
Weather News : जयपुर। राजस्थान में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार को कई जिलों में देखने को मिला। इसके असर से बीकानेर जिले छतरगढ़ में बारिश के साथ ओले गिरे। श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिलों में अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। नागौर में आंधी के बाद बारिश हुई।

तख्तपुरा क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे, फसल खराब

बीकानेर के छतरगढ़ क्षेत्र में बुधवार शाम को बारिश के साथ ओले गिरे। बारिश व ओलों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। बुधवार शाम को हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से तहसील की पंचायत तख्तपुरा के चकों के खेतों में खड़ी नरमा, मूंग, मोठ व ग्वार की फसल खराब हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि तख्तपुरा पंचायत क्षेत्र के चक 6 केपीएम में ओलावृष्टि से फसलों को तबाह कर दिया है।

नागौर में बेमौसम बारिश, खरीफ फसलों को नुकसान

नागौर जिला मुख्यालय पर दोपहर बाद मौसम ने अचानक पलटा खाया और आंधी के बाद बारिश हुई। दोपहर करीब चार बजे शुरू हुआ तेज बारिश का दौर 15 मिनट तक चला, जिससे शहर में सड़कों व गलियों में पानी भर गया, वहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने से खेतों में कटी पड़ी मूंग सहित अन्य खरीफ की फसलें खराब हो गई। तेज बारिश से कृषि उपज मंडी में बेचने के लिए लाई गई जिंसें भी भीग गई। फसलें खराब होने से किसानों में मायुसी छा गई।
rain in rajasthan
अनूपगढ़ क्षेत्र में बारिश के बाद खेतों में भरा पानी तथा पानी में डूबी मूंग की फसल

अंधड़, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

मौसम में अचानक आए बदलाव से श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिलों में अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। अनूपगढ़ व घड़साना में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से मूंग की कटी हुई फसल बर्बाद हुई है, वहीं कॉटन की फसल भी प्रभावित हुई है। सूरतगढ़ में जोरदार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई। मौसम में बदलाव दोपहर बाद आया। आसमान बादल छाने के साथ अंधड़ चलने से जन जीवन प्रभावित हुआ। श्रीगंगानगर में शाम साढ़े पांच बजे के आसपास बूंदाबांदी हुई, वहीं सूरतगढ़ में बादल जमकर बरसे। जहां ज्यादा बारिश हुई, वहां फसलों को फायदे से ज्यादा नुकसान हुआ है।

Hindi News / Jaipur / Weather News : राजस्थान में अचानक बदला मौसम, यहां बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

ट्रेंडिंग वीडियो