scriptदिन दहाड़े जयपुर के मालवीय नगर में फायरिंग, इलाके में फैली दहशत | Gun Firing in Jaipur Malviya Nagar one injured panic spread in area | Patrika News
जयपुर

दिन दहाड़े जयपुर के मालवीय नगर में फायरिंग, इलाके में फैली दहशत

Gun Firing in Jaipur : जयपुर के मालवीय नगर इलाके में सोमवार दोपहर फायरिंग की घटना

जयपुरOct 14, 2019 / 03:09 pm

Deepshikha Vashista

Jaipur

दिन दहाड़े जयपुर के मालवीय नगर में फायरिंग, इलाके में फैली दहशत

जयपुर. Jaipur Crime Updates : जयपुर में सोमवार को दिन दहाडे फायरिंग घटना की घटना से लोग दहशत में आ गए। घटना मालवीय नगर इलाके में सोमवार दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे की बीच बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद मालीय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा निवासी कैलाश अपने जानकार किशन मीणा और अन्य दो तीन साथियों के साथ कार से कहीं जा रहा था। इसी बीच मालवीय नगर में सेक्टर-3 जएसआई पुलिया के पास एक गाड़ी में तीन-चार लोग आए और उन्होंने कैलाश और उनके साथियों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग इकठ्ठा हो गए। बदमाश फायरिंग के बाद वहां से भाग गए। घटना में कैलाश घायल हो गया, जिसे उसके साथी अस्पताल ले गए।
फिलहाल घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं। पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों को तलाश रही है।

Hindi News / Jaipur / दिन दहाड़े जयपुर के मालवीय नगर में फायरिंग, इलाके में फैली दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो