scriptबल्ले-बल्ले : 60-65 हजार चतुर्थ श्रेणी व ड्राइवर्स के पदों पर जल्द होगी भर्ती, संभावित परीक्षा की तिथि भी घोषित | Great news: 60-65 thousand Class IV and Driver posts will be recruited soon, date of probable exam has also been announced | Patrika News
जयपुर

बल्ले-बल्ले : 60-65 हजार चतुर्थ श्रेणी व ड्राइवर्स के पदों पर जल्द होगी भर्ती, संभावित परीक्षा की तिथि भी घोषित

government jobs : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है कि ” परीक्षा कैलेण्डर में जो सीरियल 62 और 64 पर हमने जो बोर्ड की रिजर्व डेट्स रखीं हैं वो राज्य सरकार के द्वारा अनाउंस की गई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और ड्राइवर्स के पदों की परीक्षाओं के लिए हैं। लगभग 60 – 65 हजार पदों के लिए, वक्त आने पर डिटेल्स जारी करेंगे।”

जयपुरOct 15, 2024 / 11:19 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में अगले साल 60-65 हजार से अधिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व ड्राइवर की भी भर्ती होने वाली है। इसकी सूचना पहले ही दी जा चुकी है। इनकी परीक्षा की संभावित तिथि भी जारी हो चुकी है। पहली बार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व ड्राइवर्स की भी लिखित परीक्षा होगी। यह लिखित परीक्षा अगले वर्ष यानी वर्ष 2025 में सितम्बर व नवम्बर माह में आयोजित की जाएगी। पिछले माह मंत्रिमण्डल बैठक के बाद बताया गया था कि अब राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व ड्राइवरों की भर्ती भी लिखित परीक्षा से की जाएगी। इसके बाद से भर्ती को लेकर सरकार ने भी कवायद तेज कर दी है।
यह भी पढ़े : Good News: लो आ गई खुशखबरी, 68 परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, जानें कौनसी परीक्षा कब-कब होगी और कब-कब आएंगे परिणाम?

परीक्षा कैलेण्डर में किया इसका उल्लेख
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार शाम को 70 परीक्षाओं का कैलेण्डर जारी किया था। इसमें दो परीक्षाओं की डेट तो रिजर्व रख दी, लेकिन इसमें कौनसी परीक्षा होगी,इसका उल्लेख नहीं किया गया है। लेकिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने स्पष्ट किया है कि इन दो रिजर्व डेट पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व ड्राइवर्स की भर्ती परीक्षा कराई जाएगी।
ये दो तारीखें रखी रिजर्व
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा कैलेण्डर में 18 सितम्बर से 21 सितम्बर 2025 और 22 व 23 नवम्बर 2025 को परीक्षाओं के लिए रिजर्व डेट के लिए रखा है। इन डेट्स पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व ड्राइवर्स की भर्ती होगी।
exam
डिटेल्स जल्द होगी जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है कि ” कैलेंडर में जो सीरियल 62 और 64 पर हमने जो बोर्ड की रिजर्व डेट्स रखीं हैं वो राज्य सरकार के द्वारा अनाउंस की गई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और ड्राइवर्स के पदों की परीक्षाओं के लिए हैं। लगभग 60 – 65 हजार पदों के लिए, वक्त आने पर डिटेल्स जारी करेंगे।”
29 सितम्बर की केबिनेट में लिया था यह फैसला
भर्तियों में पारदर्शिता और एकरूपता लाने के लिए चतुर्थ श्रेणी सेवा एवं समकक्ष पदों की शैक्षणिक योग्यता 5वीं एवं 8वीं कक्षा उत्तीर्ण से बढ़ाकर 10वीं की गई है। भर्ती कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षा के माध्यम से कराई जाएगी। वाहन चालक के पद पर भर्ती की शैक्षणिक योग्यता भी 8वीं कक्षा उत्तीर्ण से बढ़ा कर 10वीं की गई है। वाहन चालक के पदों की भर्ती भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा के माध्यम से करवाई जाएगी। वर्तमान में विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लगभग 60 हजार पद रिक्त हैं, जिन पर भविष्य में भर्ती की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / बल्ले-बल्ले : 60-65 हजार चतुर्थ श्रेणी व ड्राइवर्स के पदों पर जल्द होगी भर्ती, संभावित परीक्षा की तिथि भी घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो