ग्रेटर निगम महापौर के निर्देश…दो घंटे फील्ड में रहें अधिकारी, लोगों से लें सफाई का फीडबैक
ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने सफाई व्यवस्था को लेकर निगम मुख्यालय में बैठक की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अधिकारी सुबह फील्ड में रहें और लोगों से फीडबैक लें। ताकि जरूरी सुधार किए जा सकें।
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने शुक्रवार को मुख्यालय में नाला सफाई को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। महापौर ने कहा कि मानूसन में जलभराव की शिकायत नहीं आनी चाहिए। मानसून आने से पहले नाला सफाई का काम पूरा कर लिए जाए और मलबे को भी उठाया जाए। अधिकारियों ने बताया कि 715 नालों में से 663 को साफ किया जा चुका है। 52 नालों को सप्ताह भर में साफ करने की बात अधिकारियों ने कही। सफाई व्यवस्था को लेकर महापौर ने कहा कि सुधार नहीं हुआ तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी जोन उपायुक्त सुबह 7 से 9 बजे ते तक फील्ड में रहकर सफाई की निगरानी करें और लोगों से फीडबैक भी लें।
बैठक में चेयरमैन रामस्वरूप मीणा, रामकिशोर प्रजापत, अर्चना शर्मा और सुमेर सिंह जोधा मौजूद रहे।
Hindi News / Jaipur / ग्रेटर निगम महापौर के निर्देश…दो घंटे फील्ड में रहें अधिकारी, लोगों से लें सफाई का फीडबैक